डीएम ने ली संचारी रोग अभियान की बैठक
Amroha News - अमरोहा। डीएम निधि गुप्ता ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में संचारी रोग अभियान के संबंध में बैठक ली। सभी संबंधित अधिकारियों से एक-एक कर पूर्व बैठक मे

डीएम निधि गुप्ता ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में संचारी रोग अभियान के संबंध में बैठक ली। सभी संबंधित अधिकारियों से एक-एक कर पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन के संबंध में जानकारी लेते हुए दिशा निर्देश दिए। कहा कि संचारी रोग के जो बुखार, डेंगू, मलेरिया के संवेदनशील गांव हैं, उन गांवों पर फोकस करें। सभी पंचायतों में बेहतर साफ-सफाई, फॉगिंग, एंटी लारवा का छिड़काव प्राथमिकता से कराएं। स्वास्थ्य अधिकारी संवेदनशील गांवों का स्वयं निरीक्षण करें। बताया कि 10 से 30 अप्रैल तक दस्तक पखवाड़ा चलेगा। एनएम घर-घर जाकर मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड, खांसी, जुकाम, बुखार के रोगियों की पहचान करेंगी। शहरी क्षेत्र में भी साफ-सफाई, दवा का छिड़काव, फॉगिंग अभियान चलाकर की जाए। पशुपालन, शिक्षा, कृषि, सिंचाई समेत अन्य जो विभाग संचारी रोग अभियान से संबंधित है, वह गंभीरता से कार्य करें। इस दौरान सीएमओ डा.सत्यपाल सिंह समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।