Eid-ul-Fitr Celebrations in Hasanpur Peaceful Prayers and Community Harmony ईद-उल-फितर : एक-दूसरे के गले मिल दी मुबारकबाद, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsEid-ul-Fitr Celebrations in Hasanpur Peaceful Prayers and Community Harmony

ईद-उल-फितर : एक-दूसरे के गले मिल दी मुबारकबाद

Amroha News - हसनपुर में ईद-उल-फितर पर ईदगाह और मस्जिदों में नमाज अदा की गई। शहर इमाम मुफ्ती मेहराज ने नमाज पढ़ाई और मुल्क की तरक्की की दुआ की। हिन्दू भाइयों ने भी एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। क्षेत्र के कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 31 March 2025 06:23 PM
share Share
Follow Us on
ईद-उल-फितर : एक-दूसरे के गले मिल दी मुबारकबाद

हसनपुर। ईद-उल-फितर के मौके पर ईदगाह व मस्जिदों में नमाज अदा की गई। इसके बाद लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। नगर की ईदगाह पर शहर इमाम मुफ्ती मेहराज ने नमाज अदा कराई। उन्होंने रोजे व ईद की फजीलत बयान की। मुल्क की तरक्की के लिए दुआ कराई। हिन्दू भाइयों ने भी गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। क्षेत्र के गांव सिहाली जागीर, मछरई, वसी कला, अब्दुल्ला कॉलोनी, हैबतपुर बंजारा, कालाखेड़ा, गलसुआ, ढक्का, सैदनगली, रहरा, गंगवार, पिपलौती, जयतौली आदि गांव में भी ईद की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हुई। ईद के मौके पर सुबह से ही बाजारों में खासी चहल-पहल देखने को मिली। मुस्लिम नए कपड़े पहनकर सिर पर टोपी लगाए मस्जिद और ईदगाह की तरफ जाते हुए नजर आए। घर-घर में पारंपरिक व्यंजन बनाए गए। वहीं, शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नमाज स्थलों पर खासी तादाद में पुलिस तैनात रही। उधर, बामवनखेड़ी गांव में ईदगाह पर पहले देवबंदी और फिर बरेलवी मसलक के लोगों ने नमाज पढ़ी। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि तहसील क्षेत्र में ईद की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।