Fraudster Swindles Over 2 5 Lakh from Three Job Seekers in Government Job Scam सरकारी नौकरी के नाम पर होमगार्ड के बेटे समेत तीन बेरोजगारों से लाखों हड़पे , Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsFraudster Swindles Over 2 5 Lakh from Three Job Seekers in Government Job Scam

सरकारी नौकरी के नाम पर होमगार्ड के बेटे समेत तीन बेरोजगारों से लाखों हड़पे

Amroha News - रहरा, संवाददाता। सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर जालसाज ने होमगार्ड के बेटे समेत तीन बेरोजगारों से ढाई लाख रुपये से अधिक की धनराशि हड़प ली। नौकरी न लगन

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSat, 12 April 2025 07:10 PM
share Share
Follow Us on
सरकारी नौकरी के नाम पर होमगार्ड के बेटे समेत तीन बेरोजगारों से लाखों हड़पे

सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर जालसाज ने होमगार्ड के बेटे समेत तीन बेरोजगारों से ढाई लाख रुपये से अधिक की धनराशि हड़प ली। नौकरी न लगने पर रुपये मांगे तो आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहा है। थाने में तहरीर दी गई है। क्षेत्र के गांव उकावली निवासी आसिफ का आरोप है कि उसकी नौकरी लगवाने के नाम पर थाना क्षेत्र निवासी एक जालसाज ने 12 लाख रुपये मांगे थे। एक लाख रुपये उसने यूपीआई से ऑनलाइन एडवांस दे दिए थे। उधर, लिसडा निवासी होमगार्ड राजेंद्र सिंह का कहना है कि उसके बेटे आदर्श की यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर नौकरी लगवाने की बात 10 लाख रुपये में तय हुई थी। आरोपी को एक लाख रुपये एडवांस देने के साथ ही बेटे की हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के मूल प्रमाण पत्र भी दे दिए। बाकी रकम काम होने के बाद देना तय हुआ था। थाना क्षेत्र के गांव फूलपुर निवासी जयपाल सिंह का कहना है कि बेटे अजय को एसएससी जीडी में भर्ती कराने के लिए जालसाज से सात लाख रुपये में बात तय हुई थी। 50 हजार रुपये नगद व 12 हजार रुपये आरोपी के खाते में जमा किए थे। उक्त तीनों में से किसी का भी सलेक्शन नहीं हुआ तो आरोपी से पैसे मांगे। पीड़ितों का कहना है कि उन्हें पैसा देना तो दूर उल्टे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। आरोपी के साथ गैंग में दो अन्य लोग भी शामिल बताए जा रहे हैं। पुलिस जांच-पड़ताल कर कार्रवाई करने की बात कह रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।