प्रभु यीशु मसीह के जीवन पर प्रकाश डाला
Amroha News - हसनपुर। शहर के सेंट जॉन्स चर्च में शुक्रवार को गुड-फ्राइडे पर्व मनाया गया। पादरी सुशील मसीह ने प्रभु यीशु मसीह के जीवन पर प्रकाश डाला। विशेष प्रार्थना

शहर के सेंट जॉन्स चर्च में शुक्रवार को गुड-फ्राइडे पर्व मनाया गया। पादरी सुशील मसीह ने प्रभु यीशु मसीह के जीवन पर प्रकाश डाला। विशेष प्रार्थना भी की गई। शहर के मोहल्ला होलीवाला स्थित चर्च में पादरी ने बताया कि प्रभु यीशु मसीह ने क्रूस पर अपनी मौत से पहले प्यार, मोहब्बत व इंसानियत का पैगाम दिया। प्रभु यीशु मसीह की सलीबी मौत का जिक्र अनेकों ग्रंथों में भी है। कठिन पीड़ा को सहना व क्रूस पर प्राणों को देना इस भविष्यवाणी को उनके जन्म से हजारों वर्ष पूर्व धर्म शास्त्रों में प्रकट कर दिया गया था। इस दौरान डेबरा मसीह, शेन मसीह, राखी मसीह, शेनन मसीह, उषा अग्रवाल, निकिता अग्रवाल, ऑलिवर मसीह, अनुज मसीह, मेघा मसीह, अभी मसीह, संजना मसीह, बबलू मसीह, विशाल मसीह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।