Indian Farmers Union Protests for Solutions to Agricultural Issues किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर भाकियू का कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsIndian Farmers Union Protests for Solutions to Agricultural Issues

किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर भाकियू का कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन

Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन शंकर गुट पदाधिकारियों ने किसानों की समस्याओं को लेकर सोमवार को कलक्ट्रेट पर धरना दिया। समस्याओं के समाधान के

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाTue, 8 April 2025 05:44 AM
share Share
Follow Us on
किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर भाकियू का कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन

भारतीय किसान यूनियन शंकर गुट पदाधिकारियों ने किसानों की समस्याओं को लेकर सोमवार को कलक्ट्रेट पर धरना दिया। समस्याओं के समाधान के लिए जिम्मेदार अफसरों को मौके पर बुलाने के लिए धरने पर डटे रहे। डीसीओ समेत अन्य अफसरों ने धरना स्थल पर पहुंचकर समस्याओं को सुनते हुए समाधान कराने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री को संबोधित किसानों की मांगों से जुड़ा 15 सूत्रीय ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह के नेतृत्व में संगठन पदाधिकारी व कार्यकर्ता सोमवार सुबह कलक्ट्रेट परिसर में जमा हुए। किसानों से जुड़ी समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर धरना दिया। कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार किसान व आम लोगों के लिए काफी सराहनीय कार्य कर रही है लेकिन भ्रष्टाचार के चलते किसानों को इसका पूरा लाभ नहीं मिल रहा है। आरोप लगाया कि कई बैंक शाखाओ ने किसान क्रेडिट कार्ड पर दूसरे बैंकों से 3 प्रतिशत ज्यादा ब्याज वसूला है। वन नेशन, वन एजुकेशन की तर्ज पर सभी देशवासियों को एक समान शिक्षा दिलाने, सीबीएसई स्कूलों में प्री नर्सरी से कक्षा 12 तक कोर्स, फीस, ड्रेस आदि के नाम पर किए जा रहे छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों का आर्थिक शोषण रोकने, किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट पांच लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपये करने, केसीसी का समय पर नवीनीकरण कराने वाले किसानों से केवल ब्याज की धनराशि जमा करा कर नवीनीकरण करने एवं दूसरे प्रदेशों की तरह ब्याज की भरपाई सरकार द्वारा करने की मांग की। इसके अलावा शुगर मिलों से शत प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान जल्द कराने, गन्ना बुआई के लिए गन्ना विभाग द्वारा किसानों को सस्ती दरों पर बीज मुहैया कराने, गन्ना सहकारी समितियों द्वारा किसानों को जबरन नैनो यूरिया-डीएपी देने पर रोक लगाने, जैविक-प्राकृतिक खेती से उत्पादित फसल व उत्पादों को उचित मूल्य दिलाने की मांग भी उठाई। इस दौरान जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, संरक्षक धर्मवीर सिंह, समरपाल सिंह, रवि चौधरी, विक्रम सिंह, ओमवीर सिंह, सत्यवीर सिंह, नीरज चौधरी, राम सिंह, रेखा शर्मा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।