नौकरी पेशा के लिंक पर क्लिक करने से सरेंडर हो गई जिले के 250 किसानों की सम्मान निधि
Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। जिले के 250 से अधिक किसानों की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सरेंडर होने का मामला प्रकाश में आया है। सम्मान निधि योजना अंतर्गत कि

जिले के 250 से अधिक किसानों की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सरेंडर होने का मामला प्रकाश में आया है। सम्मान निधि योजना अंतर्गत किसानों के द्वारा स्टेटस देखते समय पीएम किसान की वेबसाइट पर सम्मान निधि सरेंडर करने हेतु उपलब्ध लिंक पर क्लिक करने के कारण ऐसा हुआ। यह लिंक केवल उन लोगों के लिए दिया गया था जो नौकरी पाने या इनकम टैक्स भुगतान की श्रेणी में आने के कारण अपनी सम्मान निधि की किस्त सरेंडर करना चाहते हैं। लेकिन स्टेटस देखने के लिए गलती से इस लिंक पर क्लिक करने के कारण और ओटीपी दो बार देने के कारण जिले के 250 से अधिक पात्र किसानों की सम्मान निधि सरेंडर हो गई। सरेंडर हुई सम्मान निधि की रकम को बहाल कराने के लिए किसान अब कृषि विभाग के चक्कर लगा रहे हैं। हालांकि शासन ने ऐसे किसानों को राहत दी है। अफसरों का कहना है कि अब पीएम किसान की वेबसाइट पर अपनी रुकी हुई सम्मान निधि को पुनः चालू करने का विकल्प दे दिया गया है।
बता दें कि जनपद के 2 लाख 33 हजार 637 किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के दायरे में आते हैं। उक्त किसानों में एक लाख 14 हजार 295 किसान ईकेवाईसी कर चुके हैं। उक्त किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है। शासन ने सभी लाभार्थियों के लिए फार्मर रजिस्ट्री बनवाना भी अनिवार्य कर दिया है। 48.92 फीसदी से अधिक किसानों की फॉर्मर रजिस्ट्री बन चुकी है। जो किसान शेष रहे हैं उन्हें जागरूक किया जा रहा है। गांव-गांव कैंप लगाए जा रहे हैं। साथ ही किसान अपने मोबाइल से भी फॉर्मर रजिस्ट्री बना सकेंगे। उप कृषि निदेशक रामप्रवेश के मुताबिक जिले के ढाई सौ से अधिक किसानों की गलती के कारण सम्मान निधि सरेंडर हो चुकी है। इसमें अलग-अलग किस्तों का विवरण शामिल है। इस तरह के मामले अमरोहा जनपद ही नहीं प्रदेश भर में सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि सम्मान निधि योजना अंतर्गत कुछ किसानों के द्वारा स्टेटस देखते समय पीएम किसान की वेबसाइट पर सम्मान निधि सरेंडर करने हेतु उपलब्ध लिंक पर क्लिक करने के कारण कुछ किसानों की सम्मान निधि सरेंडर हो गई थी और उनकी सम्मान निधि आना रुक गई थी। यह लिंक केवल उन लोगों के लिए दिया गया था जो नौकरी पाने या इनकम टैक्स भुगतान की श्रेणी में आने के कारण अपनी सम्मान निधि की किस्त सरेंडर करना चाहते हैं। लेकिन स्टेटस देखने के लिए गलती से इस लिंक पर क्लिक करने के कारण और ओटीपी दो बार देने के कारण इनकी सम्मान निधि सरेंडर हो गई थी। अब अब पीएम किसान की वेबसाइट पर अपनी रुकी हुई सम्मान निधि को पुनः चालू करने का विकल्प दे दिया गया है। वेबसाइट पर सरेंडर रेवोकेशन रिक्वेस्ट पर क्लिक करके किसान अपना विवरण भर दें तथा एक घोषणा पत्र उप कृषि निदेशक कार्यालय में उपलब्ध करा दें। उन्होंने बताया कि तहसील एवं जिला स्तर पर सत्यापन के उपरांत उनकी सम्मान निधि आने लगेगी। यह कार्य अपने मोबाइल, लैपटॉप अथवा जन सेवा केंद्र पर जाकर कराया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।