Parents Protest Against Private School Exploitation in Amroha कलक्ट्रेट पहुंचे अभिभावकों ने डीएम को बताए निजी स्कूलों के कारनामे, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsParents Protest Against Private School Exploitation in Amroha

कलक्ट्रेट पहुंचे अभिभावकों ने डीएम को बताए निजी स्कूलों के कारनामे

Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। सामाजिक संस्था फ्रेंड्स ऑफ अमरोहा सोसाइटी के संयोजन में मंगलवार को अभिभावकों ने निजी स्कूलों द्वारा किए जा रहे शोषण के खिलाफ कलक्ट्

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाWed, 16 April 2025 03:36 AM
share Share
Follow Us on
 कलक्ट्रेट पहुंचे अभिभावकों ने डीएम को बताए निजी स्कूलों के कारनामे

सामाजिक संस्था फ्रेंड्स ऑफ अमरोहा सोसाइटी के संयोजन में मंगलवार को अभिभावकों ने निजी स्कूलों द्वारा किए जा रहे शोषण के खिलाफ कलक्ट्रेट में पुरजोर तरीके से अपनी आवाज उठाई। डीएम निधि गुप्ता वत्स को ज्ञापन सौंपते हुए कोर्स और यूनिफार्म को लेकर निजी स्कूलों की मनमानी पर अंकुश लगाने के साथ ही कार्रवाई करने की मांग की।

गौरतलब है कि शुक्रवार को प्रकाशित अंक में हिन्दुस्तान ने बोले अमरोहा के माध्यम से निजी स्कूलों द्वारा कोर्स और यूनिफार्म को लेकर की जा रही मनमानी संग अभिभावकों की पीड़ा को प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद ही अभिभावकों व समाजिक संस्थाओं ने निजी स्कूलों की इस मनमानी को लेकर आवाज उठाने का फैसला लिया था। अभिभावकों का कहना था निजी स्कूल अभिभावकों का आर्थिक शोषण कर रहे हैं। स्कूल प्रबंधन भारी-भरकम फीस और एडमिशन शुल्क वसूल रहे हैं। पाठ्यक्रम सामग्री के लिए पब्लिकेशन कंपनियों से मोटा कमीशन लेकर अभिभावकों को कई गुना अधिक कीमत पर किताबें खरीदने को मजबूर किया जा रहा है। एडमिशन के बाद अभिभावकों को एक निश्चित दुकान से ही पाठ्यक्रम और स्कूल ड्रेस खरीदने के लिए बाध्य किया जाता है। यहां से सामान कई गुना अधिक दामों पर खरीदना पड़ता है। मंगलवार को अभिभावकों संग कलक्ट्रेट पहुंचे फ्रेंड्स ऑफ अमरोहा सोसाइटी पदाधिकारियों ने मांग की कि अभिभावकों को खुले बाजार से पाठ्यक्रम और ड्रेस खरीदने की आजादी मिले। हर वर्ष मनमाने तरीके से शुल्क में वृद्धि पर रोक लगाई जाए। हर वर्ष कोर्स बदलने पर भी रोक लगे, ताकि पुराना कोर्स चलता रहे जिससे मध्यमवर्गीय अभिवावकों को लाभ मिल सके। इसके अलावा स्कूलों की जांच के लिए कमेटी गठित कर उनके द्वारा दी जाने वाली रिपोर्ट पर कार्रवाई करने की मांग डीएम निधि गुप्ता को सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से की। इस दौरान सोसाइटी अध्यक्ष मोहम्मद अहमद जैदी, फैजउद्दीन सिद्दीकी, काशिफ खान, अनवर फरीद, खान सिकंदर, आसिफ सुल्तान, फहीम नबी, अनस अब्बासी, फहीम नबी सिद्दीकी, एडवोकेट इसरार अहमद, गुल मोहम्मद सिद्दीकी, जकी उद्दीन करीन, वाजिद अली, मजहर मालिक, जीशान पाशा, नदीम अहमद एडवोकेट, हस्सान सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।