Punjab BJP Leader Grenade Attack Suspect Trained in Delhi Investigation Uncovers Shocking Links दिल्ली में सीखा ग्रेनेड फेंकना, पंजाब में किया पहला हमला, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsPunjab BJP Leader Grenade Attack Suspect Trained in Delhi Investigation Uncovers Shocking Links

दिल्ली में सीखा ग्रेनेड फेंकना, पंजाब में किया पहला हमला

Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। पंजाब के जालंधर में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर हुए ग्रेनेड हमले की साजिश भले ही कुरुक्षेत्र में रची गई हो, लेकिन 21 साल की उम्

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाFri, 18 April 2025 03:30 AM
share Share
Follow Us on
 दिल्ली में सीखा ग्रेनेड फेंकना, पंजाब में किया पहला हमला

पंजाब के जालंधर में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर हुए ग्रेनेड हमले की साजिश भले ही कुरुक्षेत्र में रची गई हो, लेकिन 21 साल की उम्र में अपराध की अंधी गलियों में अपनी पहचान बनाने का सपना देख रहा शहर निवासी आरोपी सैय्यदुल अमीन काफी पहले से इस मिशन की तैयारी कर रहा था। आतंकी अंदाज में अंजाम दिए गए इस हमले के नेटवर्क को तोड़ने में जुटी खुफिया एजेंसियां अब कड़ी-दर-कड़ी जोड़कर रोज नए और चौंकाने वाले खुलासे कर रही हैं। लोहे की वेल्डिंग के पेशे से जुड़े होने के कारण, हाथों की मजबूती को देखते हुए सैय्यदुल अमीन को ग्रेनेड फेंकने के लिए चुना गया। उसे इस मिशन का पहला टास्क पंजाब में दिया गया था, लेकिन सूत्रों के अनुसार इससे पहले दिल्ली में उसे बाकायदा ग्रेनेड हैंडलिंग की ट्रेनिंग दी गई थी। आतंकियों के लिए बिना प्रशिक्षण के किसी के हाथ में विस्फोटक थमाना भी जोखिमभरा हो सकता था, इसलिए पूरी योजना के तहत अमीन को दिल्ली में ट्रेनिंग दिलाई गई।

बीती 12 अप्रैल को जालंधर पुलिस ने दिल्ली पुलिस के सहयोग से ओखला के जसोला इलाके से मोहल्ला कटरा बख्तावर सिंह निवासी सैय्यदुल अमीन को गिरफ्तार किया था। उस पर आरोप है कि वह 7 अप्रैल को जालंधर में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर हुए ग्रेनेड हमले में शामिल था। इस सिलसिलेवार जांच में जो तथ्य सामने आ रहे हैं, वे लगातार चौंका रहे हैं। दो दिन पहले यह खुलासा हुआ कि अमीन अपने सारे लेन-देन अपनी बुजुर्ग मां अमीना के बैंक खाते से कर रहा था। साल 2022 से अब तक वह इस खाते से लाखों रुपये का ट्रांजेक्शन कर चुका है। जांच एजेंसियां और एटीएस अब उसके नेटवर्क और मददगारों की तलाश में जुटी हैं।

सूत्रों की मानें तो दिल्ली में रहते हुए अमीन किसी नौकरी में नहीं था, बल्कि उसे अपराध की दुनिया के तौर-तरीके और हथियारों की ट्रेनिंग दी जा रही थी। कहा जा रहा है कि उसने ग्रेनेड फेंकने की बाकायदा ट्रेनिंग भी वहीं ली थी। गुरुवार को उसके घर का माहौल बेहद भारी था। बदहवास हालत में बैठी उसकी मां अमीना को मोहल्ले की महिलाएं ढांढस बंधा रही थीं। हालांकि मोहल्ले के अधिकतर लोगों ने सैय्यदुल अमीन से जुड़ी किसी भी बात पर चुप्पी साधे रखी।

वेस्ट यूपी के जिलों से अन्य युवकों के शामिल होना का भी शक

अमरोहा। जांच एजेंसियों की निगाहें सिर्फ अमरोहा पर ही टिकी हुई नहीं हैं बल्कि पंजाब और हरियाणा में सक्रिय इस गैंग में वेस्ट यूपी के अन्य जिलों से भी युवकों के शामिल होने का इनपुट उन्हें मिल रहा है। बताया यहां तक जा रहा है कि अलग-अलग टीमों ने इस वक्त सहारनपुर, देवबंद, मुजफ्फरनगर, हापुड़, बुलंदशहर आदि जिलों में डेरा डाल रखा है। इस मामले में जांच एजेंसियों की दिल्ली में रहने वाले जीशान के अलावा यूपी के रहने वाले एक गुमनाम युवक की तलाश अभी अधूरी है, माना ये जा रहा है कि इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद वेस्ट यूपी के जिलों में रहने वाले कुछ और युवकों का नाम भी इस गैंग से जुड़े होने में सामने आ सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।