अमरोहा में बहन-बहनोई और खाला पर बरसाई गोलियां
Amroha News - प्रेमी के साथ निकाह करने से नाराज युवती के भाइयों ने दिया अंजाम
प्रेमी के साथ निगाह करने से नाराज भाईयों ने पूरे परिवार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। गोलियों में हमलावरों की बहन, बहनोई और बहन की सास खाला गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से इलाके में खौफ जैसी स्थिति हो गई। आनन-फानन मौके पर गए पुलिस से पहले ही हमलावर भाग गए। डॉक्टरों ने तीनों की हालत गंभीर बताई है।
घटना जनपद के कस्बा बछरायूं के मोहल्ला पीरजादगान में बुधवार रात करीब सवा नौ बजे की बतलाई गई है। मोहल्ला पीरजादगान निवासी शमशाद के घर पर उसके साले के साथ छह-सात लोग हथियारों से लैस होकर आए और ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। हमलावरों की गोलियां शमशाद, उसकी पत्नी शगुफ्ता उर्फ गुड़िया और मां फातिमा लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए। गोलियों की आसपास से मोहल्ले में दहशत का माहौल हो गया। मोहल्लेवालों ने शोर मचाकर हमलावरों को ललकारा और पुलिस को सूचना दी।
मोहल्लेवालों को देख हमलावर मौके से भाग गए। आनन-फानन मोहल्लेवालों ने तीनों घायलों को मंडी धनौरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से तीनों को मेरठ रेफर कर दिया गया है। थाना बछरायूं प्रभारी ज्ञान सिंह पंवार ने हमलावरों की तलाश को कांबिंग कराई और अफसरों को सूचना दी। पुलिस के मुताबिक मोहल्ला शेख जादगान निवासी शगुफ्ता ने करीब तीन माह पहले परिजनों की मर्जी के खिलाफ पीरज़ादगान निवासी शमशाद से निकाह किया था। तब से दोनों परिवारो के बीच तनातनी थी। लेकिन कुछ दिनों बाद दोनों शमशाद और शगुफ्ता अपने घर लौट आए। कुछ दिनों पहले दोनों परिवारों में मतभेद कम होने की बात कही गई। मगर युवती के भाई मामले को लेकर नाराज थे, जिस कारण उन्होंने योजना के तहत हमला कर दिया।
बोसे एएसपी
एएसपी बृजेश सिंह के मुताबिक तीनों घायलों को इलाज के लिये भिजवाया गया है। हमलावर चिहिंत कर लिये गए है। घटना प्रेम-प्रसंग को लेकर हुई है। हमलावर युवती के भाई है, जो दूसरी बिरादरी के युवक के साथ निकाह करने से नाराज थे। हमलावरों को पकड़ने के लिये टीमें लगा दी गई है।
--------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।