Stray Dogs Attack Young Girl Playing Outside Urgent Hospitalization घर के बाहर खेल रही बच्ची पर आवारा कुत्तों ने बोला हमला, बुरी तरह घायल, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsStray Dogs Attack Young Girl Playing Outside Urgent Hospitalization

घर के बाहर खेल रही बच्ची पर आवारा कुत्तों ने बोला हमला, बुरी तरह घायल

Amroha News - रहरा। घर के बाहर खेल रही बच्ची पर आवारा कुत्तों ने हमला बोल दिया। बच्ची बुरी तरह घायल हो गई। चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कुत्तों को भग

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाTue, 8 April 2025 11:43 AM
share Share
Follow Us on
घर के बाहर खेल रही बच्ची पर आवारा कुत्तों ने बोला हमला, बुरी तरह घायल

घर के बाहर खेल रही बच्ची पर आवारा कुत्तों ने हमला बोल दिया। बच्ची बुरी तरह घायल हो गई। चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कुत्तों को भगाया। घायल बच्ची को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना आदमपुर क्षेत्र के गांव दढ़ियाल निवासी निरंजन की आठ वर्षीया बेटी तुलसी सोमवार शाम घर के बाहर खेल रही थी। परिवार के लोग गेहूं फसल की कटाई करने के लिए खेत पर गए हुए थे। अचानक आवारा कुत्तों के झुंड ने बच्ची पर हमला बोल दिया। बच्ची की चीख सुनकर आसपास के घरों से लोग निकले तो देखा कि कुत्ते उसे काट रहे थे। ग्रामीणों ने लाठी डंडों से कुत्तों को भगाया। घायल बच्ची को आनन फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के बाद हालत में सुधार बताया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि आवारा कुत्तों का झुंड पहले भी बच्चों पर हमला बोल चुका है। कुत्तों को पकड़वाने की मांग भी की गई थी, लेकिन अफसरों ने कोई तवज्जो नहीं दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।