लिंक मार्ग पर विद्युत पोल से टकराई बाइक, तीन घायल
Amroha News - हसनपुर में एक बाइक हादसे में अमन, मोहित और जॉनी गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना सैदनगली नगर पंचायत के हैबतपुर बंजारा मार्ग पर हुई। घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां अमन और मोहित की...

हसनपुर। सैदनगली नगर पंचायत निवासी अमन पुत्र सुभाष, मोहित पुत्र महेश व जॉनी पुत्र राकेश शुक्रवार देर रात बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक नगर के हैबतपुर बंजारा मार्ग पर पहुंची कि अचानक अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गई। बाइक सवार तीनों लोग गंभीर घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर जुटे लोगों की सूचना पर घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया। जानकारी पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। गंभीर घायल अमन व मोहित को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। परिजनों के मुताबिक दोनों की हालत अभी गंभीर बनी है। मामले में अभी कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।