गेहूं के बोरों से लदी ट्रॉली पलटी, दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर लगा जाम
Amroha News - गजरौला (अमरोहा), संवाददाता। गेहूं के बोरों से लदी ट्राली मंगलवार को दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर पलट गई। भीषण जाम लग गया। सैकड़ों वाहन फंस गए। गर्मी में

गेहूं के बोरों से लदी ट्राली मंगलवार को दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर पलट गई। भीषण जाम लग गया। सैकड़ों वाहन फंस गए। गर्मी में वाहन सवारों को परेशानी का सामना करना पड़ा। यातायात पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया, तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर रोजाना लगने वाले जाम की समस्या से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। शाम के वक्त वाहनों की संख्या बढ़ने पर जाम की स्थिति बन जाती है। वहीं मंगलवार को दिल्ली की दिशा में जा रही गेहूं के बोरों से लदी एक ट्रैक्टर ट्राली का हिच टूट गया। ट्राली पलट गई और बोरे सड़क पर बिखर गए। चालक ने ट्रैक्टर से कूदकर बमुश्किल जान बचाई। इसके बाद हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। कुछ ही देर में करीब डेढ़ किमी लंबा जाम लग गया। सूचना पर यातायात पुलिस मौके पर पहुंची व जाम खुलवाना शुरू किया। सड़क से बोरों के अलावा ट्राली भी हटवाई। काफी प्रयासों के बाद जाम खुलवाकर यातायात सुचारू कराया गया। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने बताया कि सिक्सलेन का निर्माण कार्य चल रहा है। वाहनों की संख्या ज्यादा है जबकि निकलने के लिए रास्ता कम है। ऐसी स्थिति में जाम की लग रहा है। बताया कि सिक्सलेन का निर्माण कार्य पूरा होने पर जाम से मुक्ति मिल सकेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।