Tragic Suicide of Young Woman After Family Disciplinary Action युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsTragic Suicide of Young Woman After Family Disciplinary Action

युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Amroha News - रजबपुर, संवाददाता। परिजनों के डांटने के बाद से गुमसुम युवती ने मौत का रास्ता चुन लिया और फांसी लगाकर जान दे दी। अचानक उठाए गए आत्मघाती कदम से परिजनों

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाWed, 28 May 2025 05:11 AM
share Share
Follow Us on
 युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

परिजनों के डांटने के बाद से गुमसुम युवती ने मौत का रास्ता चुन लिया और फांसी लगाकर जान दे दी। अचानक उठाए गए आत्मघाती कदम से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने जांच-पड़ताल की। फील्ड यूनिट को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्र कराए और शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। मामले में परिजनों की ओर से फिलहाल तहरीर नहीं दी गई है। आगे कार्रवाई के लिए पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। घटना थाना क्षेत्र के गांव जलालपुर कलां की है। यहां रहने वाले पेशे से मजदूर विजेंद्र के परिवार में पत्नी सीमा के अलावा तीन बेटे और दो बेटियां हैं।

बताया जा रहा है कि दूसरे नंबर की 19 बेटी पलक को परिजनों ने एक-दो दिन वर्षीयपहले किसी बात को लेकर डांट दिया था। जिसके बाद से वह गुमसुम रहने लगी थी। मंगलवार को विजेंद्र रोजाना की तरह मजदूरी करने गया था जबकि दोपहर में उसकी पत्नी सीमा पशुओं का चारा काटने खेत पर गई थी। मानसिक रूप से परेशान घर में अकेली पलक ने इसी दौरान जानलेवा रास्ता चुन लिया। इसके बाद वह घर में ही एक कोने में बने टीनशेड में चली गई और वहां उसने बल्ली के सहारे रस्सी का फंदा डाल फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। थोड़ी देर बाद जब चाची बबीता अचानक घर पहुंची तो फंदे पर पलक का शव लटका देख चीख निकल गई। शोर सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई, विजेंद्र और सीमा भी घर लौट आए। आनन-फानन में पलक को नीचे उतारा गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। वहीं, युवती द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कोमल तोमर पुलिसकर्मियों को लेकर मौके पर पहुंच गईं। जांच-पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। इससे पहले फील्ड यूनिट को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कराए। थानाध्यक्ष ने मामले में परिजनों की तहरीर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे जांच व कार्रवाई करने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।