Weather Change in District Fog and Clouds Raise Concerns for Farmers अमरोहा में बदला मौसम का मिजाज, धुंध के साथ आसमान में छाए बादल, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsWeather Change in District Fog and Clouds Raise Concerns for Farmers

अमरोहा में बदला मौसम का मिजाज, धुंध के साथ आसमान में छाए बादल

Amroha News - गुरुवार सुबह जिले में मौसम अचानक बदल गया। धुंध और घने बादलों ने लोगों को गर्मी से राहत दी, लेकिन धुंध ने आंखों में परेशानी पैदा की। किसानों ने चिंता जताई कि अगर बारिश हुई, तो गेहूं की फसल को भारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाThu, 10 April 2025 12:07 PM
share Share
Follow Us on
अमरोहा में बदला मौसम का मिजाज, धुंध के साथ आसमान में छाए बादल

गुरुवार सुबह जिले में मौसम का मिजाज बदल गया। धुंध के साथ ही आसमान में घने बादल छाए रहे। लोगों को गर्मी से तो राहत मिली लेकिन धुंध आंखों में घुसने से परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं बादल छाने पर किसानों की चिंता बढ़ गई। किसानों के मुताबिक इस समय बारिश से गेहूं की फसल में भारी नुकसान हो सकता है। बीते कई दिन से तेज धूप के साथ ही गर्मी बढ़ रही थी। तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। बुधवार रात तेज हवा चली। असर गुरुवार सुबह मौसम में दिखाई दिया। सुबह अचानक से मौसम में परिवर्तन दिखाई दिया। आसमान में धुंध के साथ ही बादल छाए रहे। लोगों को गर्मी से राहत मिली लेकिन धुंध की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा। धुंध का सामना करने पर बाइक सवार लोगों को ज्यादा परेशानी हुई। वहीं आसमान में बादल देख किसानों के माथे पर चिंता की सलवटें पड़ने लगी। किसानों ने कहा कि इस वक्त बारिश होने पर गेहूं की फसल में सबसे ज्यादा नुकसान होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।