कानपुर में माहौल खराब करने की कोशिश, शोभायात्रा में फेंका जूता; पुलिस ने हुड़दंगियों को धर दबोचा
- कानपुर में रामनवमी पर शहर में निकाली गई शोभायात्रा के दौरान माहौल खराब करने की कोशिश की गई। रविवार को शहर में अलग-अलग जगहों से भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में शोभायात्रा निकाली गई।

यूपी के कानपुर में रामनवमी पर शहर में निकाली गई शोभायात्रा के दौरान माहौल खराब करने की कोशिश की गई। रविवार को शहर में अलग-अलग जगहों से भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में शोभायात्रा निकाली जा रही थी। ब्रह्मदेव चौराहे से जब शोभायात्रा निकली तो किसी ने पुलिस के ऊंपर जूता फेंक दिया। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया। वहीं दूसरी ओर मेस्टन रोड मिश्री बाजार से निकली शोभायात्रा में शरारती तत्वों की खुराफात के कारण अफरा-तफरी मच गई। वहीं, रावतपुर रामलला मंदिर की शोभा यात्रा में डीजे लगाने को लेकर आयोजक और पुलिस के बीच तनातनी के चलते रातभर भारी पुलिस फोर्स और पीएसी तैनात रही। पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को किसी तरह शांत कराया और जूता फेंकने वाले खुराफाती को धर दबोचा।
रावतपुर में तनातनी के बीच निकली शोभायात्रा, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी
रावतपुर में डीजे साउंड हटवाने से आक्रोशित सैय्यद नगर व जनता नगर शोभा यात्रा समिति के अध्यक्ष मोहित बाजपेई, बकरमंडी के राम अवतार प्रजापति, काकादेव के महेंद्र सिंह, छपेड़ा पुलिया के सोनू राठौर, बउआ केसरवानी ने यात्रा का बहिष्कार कर दिया। मसवानपुर समिति के पदाधिकारी ने तो कई छोटी शोभायात्राओं को भी निकलने नहीं दिया। इस दौरान दौरान उनकी पुलिस से झड़प भी हुई। रामलाल रामनवमी शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष अवध बिहारी मिश्रा के नेतृत्व शोभायात्रा निकाली गई।
ब्रह्मदेव चौराहे के पास निकल रही एक छोटी शोभायात्रा को वहां कार्यकर्ताओं ने रोक दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प भी हुई। इसी दौरान भीड़ में मौजूद पुलिस पर किसी ने जूता भी फेंक दिया। सक्रिय हुई पुलिस ने दो युवकों को मौके से पकड़ा। जिनको भीड़ ने नारेबाजी करके छुड़ा लिया। वहीं, छपेड़ा पुलिया पर बाबा केसरवानी और सोनू राठौर ने सांकेतिक पदयात्रा निकालकर पुलिस का विरोध किया। जगह-जगह लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। कई जगहों पर पुलिस से छिटपुट झड़प भी हुई। कई जगह नाराज लोगों ने ध्वज पूजन नहीं किया।
पुलिस ने आधे करा दिए लाउडस्पीकर
आनंदपुरी से निकल जा रही शोभायात्रा में पुलिस ने लोडर पर बढ़े लाउडस्पीकर आधे करा दिए। जिसको लेकर यात्रा डेढ़ घंटा विलंब से निकली। 10 लाउडस्पीकर बने थे 4 करा दिए गए थे। इसमें मुख्य रूप से प्रांतमंत्री राजू पोरवाल,संजीव जैन, सुबोध कटियार, वैभव अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
पुलिस कमिश्नर हरीश चंदर ने कहा, डीजे साउंड को लेकर कोर्ट के आदेशों का पालन कराया गया है। पथराव व तोड़फोड़ अफवाह है। माहौल बिगाड़ने का प्रयास है। आयोजकों से बातचीत हो रही है। मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज और वीडियो को देखा जा रहा है। जूता फेंकने वाले मामले में कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
मिश्री बाजार में मची अफरा-तफरी, एक युवक जख्मी
रामनवमी सेवा समिति चंद्रेश्वर हाता परेड की शोभायात्रा रविवार शाम मेस्टन रोड मिश्री बाजार से निकल रही थी। समिति के अध्यक्ष चेतन बाजपेई ने आरोप लगाते हुए कहा कि मिश्री बाजार में यात्रा पर पथराव किया गया। इसमें कई जख्मी हो गए हैं। बताने के बावजूद पुलिस ने लापरवाही बरती। पहले डीजे को लेकर पुलिस ने मनमानी की। बवाल को देखकर डीसीपी पूर्वी समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। नई सड़क का रास्ता एक तरफ से बंद कर दिया गया। पत्थरबाजी में कमला टावर निवासी ज्वैलरी कारोबारी करन सोनी भी जख्मी हो गए। उनके पैर में चोट आई है।
बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक प्रकाश शर्मा ने बताया, पुलिस और प्रशासन संग बैठक में इस यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बात रखी थी। इसके बावजूद मूलगंज पुलिस की लापरवाही के चलते मिश्री बाजार इलाके में निकल रही रामनवमी यात्रा पर पथराव हुआ है। इसमें समिति का कार्यकर्ता घायल हुआ है। इसकी लिखित शिकायत की गई।