Chainfast superfast train stopped चेनपुलिंग कर रोकी सुपरफास्ट ट्रेन, Auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAuraiya NewsChainfast superfast train stopped

चेनपुलिंग कर रोकी सुपरफास्ट ट्रेन

Auraiya News - कंचौसी। हिन्दुस्तान संवाद जम्मूतवी से संबलपुर जा रही सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन बुधवार को घसा...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरैयाThu, 25 Feb 2021 05:31 AM
share Share
Follow Us on
चेनपुलिंग कर रोकी सुपरफास्ट ट्रेन

कंचौसी। हिन्दुस्तान संवाद

जम्मूतवी से संबलपुर जा रही सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन बुधवार को घसा का पुरवा गांव के पास 6 नंबर क्रासिंग पर चेन पुलिंग के चलते ठहर गई। ट्रेन में चेन पुलिंग करने वाले आसपास गांव के लोग बताए जा रहे हैं। कंचौसी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव न होने की वजह से उन्होंने चेन पुलिंग की। जिस कारण ट्रेन करीब 15 मिनट तक रुकी रही। जिस वजह मालगाड़ी भी आउटर पर खड़ी रही। जब तक ड्राइवर व गाड़ी में तैनात पुलिस कर्मी पहुंचे तब तक चेनपुलिंग करने वाले अज्ञात लोग भाग चुके थे। संबलपुर जम्मूतवी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन में चेन पुलिंग की घटना बुधवार को दोपहर करीब एक बजे की है। चेन पुलिंग की वजह से यह ट्रेन करीब 15 मिनट तक रुकी रही। जैसा कि 6 नंबर रेलवे फाटक पर तैनात कुछ रेलवे कर्मचारियों का कहना है कि चेन पुलिंग करने वाले आसपास गांव के लोग थे। जो कि ट्रेन के ठहरते हुए कोच से उतर भाग निकले। फिलहाल, फफूंद जीआरपी और आरपीएफ को इस बाबत जानकारी दी गई। ट्रेन कुछ देर ठहरने के बाद गंतव्य की ओर रवाना हो गई। यहां पर परिचालन कंट्रोल को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी गई। ट्रेन के गार्ड ने कंचौसी स्टेशन स्टाफ को चेन पुलिंग का मेमो दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।