बाल रत्न से सम्मानित हुए बच्चे
Ayodhya News - सोहावल के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुरवारी में वार्षिकोत्सव एवं बाल रत्न सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें 15 मेधावियों को बाल रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां...

सोहावल,संवाददाता। शिक्षा क्षेत्र सोहावल के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुरवारी में आयोजित वार्षिकोत्सव एवं बाल रत्न सम्मान समारोह में मेधावियों को बाल रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान सूर्य नारायण गुप्ता व संचालन शिक्षक नेता देवनारायण नारायण ने किया। मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्ज्वलित से शुरू इस कार्यक्रम में विद्यालय परिवार की तरफ से अतिथियों का अंग वस्त्र भेंट किया गया। विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। तीन वर्षों में एनएमएमएस उत्तीर्ण 15 बच्चों को सामान्य ज्ञान की किताब और बाल रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। वहीं अटल आवासीय प्रवेश परीक्षा में चयनित दो बच्चों और नवाचार सहित नव प्रवेशी बच्चों को मिलाकर 27 बच्चों को उपहार दिया गया। प्रधानाध्यापक राकेश कुमार,शिक्षक अतीकुर्रहमान ने अतिथियों सहित रसोइयों को अंगवस्त्र, मोमेंटो एवं साड़ी आदि देकर सम्मानित किया गया। शिक्षक अवधेश यादव,संजीत वर्मा, सुशील कुमार,शिव बालक, बृज किशोर, शशिकांत तिवारी, अनूप प्रियदर्शी,गीता राना, मृणाली वर्मा ,संगीता ,सबीहा खातून, मो .निज़ाम ,देवसरन, मो.शहाबुद्दीन, चंचल सिंह ,नीलू सिंग,अर्चिता, अनुराधा, रेखा रावत, शैलेन्द्र निषाद अतीकुर्रहमान ,रामजी वर्मा आदि शिक्षक ,शिक्षिकाएं उपस्थिति रहे।
-------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।