Ayodhya Airport Conducts Anti-Hijack Mock Exercise with Multiple Agencies एयरपोर्ट पर विशेष एंटी-हाइजैक मॉक एक्सरसाइज का अभ्यास किया गया , Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsAyodhya Airport Conducts Anti-Hijack Mock Exercise with Multiple Agencies

एयरपोर्ट पर विशेष एंटी-हाइजैक मॉक एक्सरसाइज का अभ्यास किया गया

Ayodhya News - महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर विशेष एंटी हाईजेक मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया गया। इसमें एटीसी द्वारा हाइजैक का संदेश प्राप्त होते ही सभी आपातकालीन सुविधाएँ सक्रिय की गईं। अभ्यास में राज्य पुलिस,...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSat, 12 April 2025 01:01 AM
share Share
Follow Us on
एयरपोर्ट पर विशेष एंटी-हाइजैक मॉक एक्सरसाइज का अभ्यास किया गया

अयोध्या, संवाददाता। महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर विशेष एंटी हाईजेक मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया गया। इसमें पायलट-इन-कमांड से एटीसी द्वारा हाइजैक का संदेश प्राप्त होने के साथ ही मॉक एक्सरसाइज का अभ्यास किया गया। सूचना एरोड्रम कमेटी के सभी सदस्यों को दी गई। सटीसी के संदेश प्राप्त होने पर एएसजी कंट्रोल रूम ने क्यूआरटी कमांडर सहित सभी संबंधितों को सूचना प्रसारित की और सभी आपातकालीन सुविधाओं को सक्रिय कर दिया गया। एयरोड्रम कमेटी को एसीसीआर में इकट्ठा किया गया और अभ्यास को अंजाम दिया गया। एयरोड्रम कमेटी की अध्यक्षता कमिश्नर की ओर से एडीएम सिटी सलिल पटेल ने की। एसपी सिटी मधुबन सिंह, विमान पत्तन निदेशक विनोद कुमार व अन्य एयरोड्रम कमेटी के सदस्य शामिल रहे। मॉक एक्सरसाइज बीसीएएस के दिशा- निर्देशों के अनुपालन में आयोजित की गई। अभ्यास में राज्य पुलिस, अग्निशमन, नगर निगम, जिला प्रशासन, बीएसएनएल, एयरलाइंस, खुफिया ब्यूरो, एलआईयू, राज्य बीडीडीएस, यूपी एटीएस, एनएसजी अधिकारियों आदि ने भाग लिया। अभ्यास के दौरान अपहरण की स्थिति पैदा की गई और बंधकों को छुड़ाने तथा उनकी मांगों को जानने के लिए अपहरणकर्ताओं से बातचीत की गई। बाद में पर्यवेक्षकों की बैठक और डीब्रीफिंग का अभ्यास समाप्त हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।