Ayodhya Medical College Introduces Life-Saving Single Donor Platelets for Patients मेडिकल कालेज में मिल रही है सिंगल डोनर प्लेटलेट्स की सुविधा, Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsAyodhya Medical College Introduces Life-Saving Single Donor Platelets for Patients

मेडिकल कालेज में मिल रही है सिंगल डोनर प्लेटलेट्स की सुविधा

Ayodhya News - अयोध्या के मेडिकल कालेज में ब्लड बैंक में सिंगल डोनर प्लेटलेट्स की सुविधा शुरू हो गई है। इसे चढ़ाने से मरीज के प्लेटलेट्स की संख्या तीस हजार तक बढ़ सकती है। यह खासकर उन मरीजों के लिए महत्वपूर्ण है...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSun, 13 April 2025 01:10 AM
share Share
Follow Us on
मेडिकल कालेज में मिल रही है सिंगल डोनर प्लेटलेट्स की सुविधा

अयोध्या, संवाददाता। मेडिकल कालेज के ब्लड बैंक में सिंगल डोनर प्लेटलेट्स की सुविधा मरीजों को मिल रही है। मरीज को इसे चढ़ाने पर तीस हजार तक प्लेटलेट्स बढ़ जाती है। सामान्यतया ब्लड बैंक में रैण्डम डोनर प्लेटलेट्स मिलती है। जिसे चढ़ाने पर दो से तीन हजार प्लेटलेट्स बढ़ती है। ब्लड बैंक के विभागध्यक्ष डा. दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मेडिकल कालेज में सिंगल डोनर प्लेटलेट्स की मशीन लगी हुई है। इस मशीन में प्लेटलेट्स लेकर बाकी रक्त डोनर के शरीर में वापस कर देती है। यह प्लेटलेट्स चढ़ाने के बाद तीस हजार तक प्लेटलेट्स बढ़ जाती है। काफी कम प्लेटलेट्स वाले मरीजों के लिए सिंगल डोनर प्लेटलेट्स जीवन रक्षक का कार्य करती है। उन्होंने बताया कि सामान्यतया ब्लड बैंक में रैण्डम डोनर प्लेटलेट्स मिलती है। जिसे चढ़ने के बाद प्लेटलेट्स में केवल दो से तीन हजार की बढ़ोत्तरी होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।