थाना समाधान दिवस मे जमीनी विवाद की शिकायतों का लगा अंबार
Ayodhya News - अयोध्या में शनिवार को सभी थानों में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। अधिकांश शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित रहीं। मिल्कीपुर में चार शिकायतें पेश हुईं, जिनका निस्तारण नहीं हुआ। तारुन में नौ मामलों में...

अयोध्या संवाददाता। जनपद अयोध्या मे शनिवार को सभी थानों मे समाधान दिवस का आयोजन किया गया। थाना समाधान दिवस मे पेश की गई अधिकांश शिकायतें राजस्व विभाग से ही संबंधित रही। मिल्कीपुर सर्किल स्थित कोतवाली इनायत नगर मे एसडीएम मिल्कीपुर सुधीर कुमार की अध्यक्षता मे आयोजित थाना समाधान दिवस मे कुल चार फरियादियों ने अपनी शिकायतें पेश की जिसमे एक भी शिकायत का निस्तारण मौके पर नहीं कराया जा सका। थाना तारुन मे आयोजित समाधान दिवस मे कुल नौ मामले दर्ज किये गये। जिसमें से एक का निस्तारण मौके पर ही करा दिया गया। प्रभारी निरीक्षक लल्लन यादव ने बताया कि राजस्व मामलों के निस्तारण के लिए संयुक्त टीम बनाई गई है।
हैदरगंज मे आयोजित थाना समाधान दिवस में कुल 12 शिकायतें आई जिसमे से एक शिकायत का निस्तारण कराया जा सका। कोतवाली बीकापुर परिसर में नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। इस दौरान 27 शिकायत आई जिसमें 14 शिकायत राजस्व और भूमि विवाद के मामलों से संबंधित रही और 13 शिकायत पुलिस विभाग से संबंधित थी। 9 शिकायत का निस्तारण मौके पर ही करा दिया गया। भूमि संबंधी विवाद पैमाइश के लिए नायब तहसील ने पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम बनाकर निस्तारण करने का निर्देश दिया। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज,राजस्व निरीक्षक प्रदीप तिवारी,मोतीगंज और चौरे बाजार पुलिस चौकी के प्रभारी,पुलिसकर्मी और राजस्व कर्मी शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।