Blooming Bud Public School Wins Overall Championship in Sports Competition 100 मीटर दौड़ में आराध्या और शतरंज में अर्नव विजेता, Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsBlooming Bud Public School Wins Overall Championship in Sports Competition

100 मीटर दौड़ में आराध्या और शतरंज में अर्नव विजेता

Ayodhya News - कुमारगंज,संवाददाता। 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान आराध्या तिवारी और शतरंज में अर्नव सिंह100 मीटर दौड़ में आराध्या और शतरंज में अर्नव विजेता

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याWed, 2 April 2025 12:41 AM
share Share
Follow Us on
100 मीटर दौड़ में आराध्या और शतरंज में अर्नव विजेता

कुमारगंज,संवाददाता। 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान आराध्या तिवारी और शतरंज में अर्नव सिंह को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। इस प्रकार ब्लूमिंग बड पब्लिक स्कूल की टीम ऑल ओवर चैंपियन रही। सभी विजेता व उपविजेता टीमों और प्रतिभागियों को क्रमशः ट्रॉफी ,स्वर्ण पदक, रजत पदक तथा कांस्य पदक से सम्मानित किया गया। खेल प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक के रूप में सरवरे आलम, प्रियव्रत सिंह ,देवव्रत सिंह, प्रतीक मिश्रा, अनुज कुमार शर्मा, जय किशन सिंह रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में राम शंकर विश्वकर्मा, संजय सिंह रामू थापा , आशुतोष, ओमप्रकाश, अभिषेक यादव, ज्योति तिवारी,शिवांगी पांडेय, कविता ओझा,ऋचा मिश्रा आदि का सहयोग सराहनीय रहा। युवा शक्ति सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा वर्ष 2016 से लगातार पर्यावरण ,खेल ,समाज सेवा ,शिक्षा ,बेजुबानों की सेवा एवं जन चेतना आदि क्षेत्र में सक्रिय रूप में कार्यरत है। जिसके क्रम में अद्यतन दस हजार वृक्षारोपण ,विविध खेल प्रतियोगिताएं, स्वच्छता अभियान एवं महिला सशक्तिकरण , पाठशाला में लगभग 500 से अधिक बच्चों को निशुल्क शिक्षा तथा बेजुबानों का सहारा के लिए रोटी अभियान का सफल संचालन जन जागरूकता पहल द्वारा गतिमान है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।