Dalit Boy Victim of Unnatural Sexual Assault in Purakalander Area छह साल के किशोर से दुष्कर्म, Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsDalit Boy Victim of Unnatural Sexual Assault in Purakalander Area

छह साल के किशोर से दुष्कर्म

Ayodhya News - पूराकलंदर थाना क्षेत्र में एक दलित किशोर के साथ आप्राकृतिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। 6 वर्षीय पीड़ित को पड़ोसी 15 वर्षीय किशोर ने अपने घर बुलाकर खाना खिलाने के बाद गलत काम किया। डॉक्टर के पास ले...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याTue, 6 May 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on
छह साल के किशोर से दुष्कर्म

भदरसा संवाददाता। पूराकलंदर थाना क्षेत्र में एक दलित किशोर से आप्राकृतिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पीड़ित को मेडिकल के लिए भेजवाया है। पिता की ओर से दी गई तहरीर में आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले 15 वर्षीय किशोर ने उनके 6 वर्षीय पुत्र को अपने घर में बुलाया। पहले पुत्र को पास्ता बनाकर खिलाया और फिर घर में किसी के न होने का फायदा उठा उसने कुकर्म किया। घर पहुंचे पुत्र को बुखार की शिकायत पर डाक्टर के यहां ले जाते समय पूछताछ में उसने आपबीती बताई और अपने घाव दिखाए।

प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि प्रक्ररण में आप्राकृतिक दुष्कर्म,पॉक्सो एक्ट,दलित उत्पीड़न आदि की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कराई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।