Indian Oil Company Provides Hearing Aids to Deaf Children in Ayodhya मुस्कान पुनर्वास केंद्र में मूक -बधिर बच्चों को श्रवण यंत्र बांटे गए, Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsIndian Oil Company Provides Hearing Aids to Deaf Children in Ayodhya

मुस्कान पुनर्वास केंद्र में मूक -बधिर बच्चों को श्रवण यंत्र बांटे गए

Ayodhya News - अयोध्या में, इंडियन ऑयल कंपनी की सहायता से मूक बधिर बच्चों को श्रवण यंत्र प्रदान किया गया। इस यंत्र की मदद से 17 बच्चों को सुनने में सहायता मिली, जिससे उनकी कक्षा में अध्ययन में मदद होती है। स्पीच...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याMon, 17 March 2025 01:07 AM
share Share
Follow Us on
मुस्कान पुनर्वास केंद्र में मूक -बधिर बच्चों को श्रवण यंत्र बांटे गए

अयोध्या, संवाददाता। इंडियन ऑयल कंपनी की मदद से मूक बधिर बच्चों को श्रवण यंत्र प्रदान किया गया। इस यंत्र द्वारा जिस कान से कुछ सुनाई देता है उसमें मशीन का प्रयोग करते हैं तो कुछ सुन सकते हैं। जिससे उन्हें कक्षा में अध्ययन के समय मदद मिलती है। साथ ही स्पीच थेरेपी भी मशीन लगाने के बाद ही दी जाती है। मुस्कान पुनर्वास केंद्र की निदेशक डॉ रानी अवस्थी ,प्रबंधक राघवेंद्र अवस्थी एवं ऑडियोलॉजिस्ट श्रीकांत के प्रयास से कुल 17 बच्चों को मशीन प्राप्त हुई। अन्य बच्चों के पास यूडी आईडी एवं आय प्रमाण पत्र ,आधार कार्ड न होने से मशीन नहीं दी जा सकी। उन्हें प्रमाण पत्र बनने के बाद ही मशीन दी जाएगी। साथ ही मोटराइज्ड साइकिल भी पढ़ने वाले बच्चों को इसी माह दी जाएगी । उन्होंने बताया कि सभी कागजात के साथ पढ़ने का प्रमाण पत्र भी दिव्यांगजन प्रस्तुत करें और मोबाइल नंबर भी दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।