Maharana Pratap Jayanti Celebrated in Ayodhya by All India Kshatriya Welfare Council क्षत्रिय कल्याण परिषद ने मनाई महाराणा प्रताप की जयंती, Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsMaharana Pratap Jayanti Celebrated in Ayodhya by All India Kshatriya Welfare Council

क्षत्रिय कल्याण परिषद ने मनाई महाराणा प्रताप की जयंती

Ayodhya News - अयोध्या में अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद द्वारा महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप देश के महान विभूति थे और...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSun, 11 May 2025 12:55 AM
share Share
Follow Us on
क्षत्रिय कल्याण परिषद ने मनाई महाराणा प्रताप की जयंती

अयोध्या, संवाददाता। अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद ने महाराणा प्रताप की जयंती मनाई। गुप्तारघाट स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह रहे। मुख्य अतिथि ने कहा कि महाराणा प्रताप देश की महान विभूति थे। सनातन धर्म और सनातनियों के रक्षक और पोषक थे। यही क्षत्रिय धर्म है, जिसको हमारे पूर्वजों ने निभाया है। उन्होंने देश और धर्म का सम्मान बचाने के लिए जीवनभर युद्ध किया और विजय पाई। इतिहास के आधार पर राणा सांगा पर जो अभद्र टिप्पणी की गई वह घोर निंदनीय है। महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि महाराणा प्रताप समस्त सनातनी भारतीयों के आदर्श है हम सब उनको नमन करते हैं।

क्षत्रिय कल्याण परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने कहा कि अयोध्या राम नगरी में महाराणा प्रताप की प्रतिमा संगठन द्वारा स्थापित की गई हैं, प्रतिवर्ष उनका जन्मोत्सव भव्यता से मनाया जाता है। मौके पर जिलाध्यक्ष अम्बरीश सिंह, प्रदेश सचिव सूर्यभान सिंह, शशिप्रभा सिंह, आर डी सिंह, जिलाध्यक्ष अम्बरीश सिंह, डी पी सिंह, प्रसुनलता सिंह, नागेन्द्र सिंह ,भूपेंद्र सिंह, अनिल सिंह, दुर्गेश सिंह, जिला मीडिया प्रभारी अमरदीप सिंह, विपिन सिंह, राकेश सिंह, मनीष सिंह, अनुपम सिंह, शुभम सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, रेनू सिंह, सीमा सिंह मौजूद रही। -----------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।