Rudauli Faces Traffic Chaos Due to Unregulated E-Rickshaw Operations स्टैंड न रूट का निर्धारण, सड़क पर फर्राटा भर रहे ई-रिक्शा , Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsRudauli Faces Traffic Chaos Due to Unregulated E-Rickshaw Operations

स्टैंड न रूट का निर्धारण, सड़क पर फर्राटा भर रहे ई-रिक्शा

Ayodhya News - रुदौली में ई-रिक्शा संचालन के लिए न तो रूट निर्धारित है और न ही स्टैंड की व्यवस्था। इससे नगर की सड़कों पर ई-रिक्शा का बेरोक-टोक संचालन हो रहा है। चालकों के पास लाइसेंस की कमी और अव्यवस्थित सवारी भरने...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSat, 19 April 2025 01:29 AM
share Share
Follow Us on
स्टैंड न रूट का निर्धारण, सड़क पर फर्राटा भर रहे ई-रिक्शा

रुदौली। नगर की सड़कों पर सुगम यातायात के लिए ई- रिक्शा नासूर बन गया है। ई- रिक्शा संचालन के लिए न तो रूट का निर्धारण किया गया है और न ही कोई वाहन स्टैंड की व्यवस्था की गयी है। इसलिए नगर की सड़कों पर ई-रिक्शा का बेरोक-टोक संचालन जारी है। जिम्मेदार की कार्यप्रणाली इनके लिए वरदान बनी हुई है और अभी तक ई-रिक्शा के लिए रूट तय नहीं किया जा सका। नगर के मुख्य मार्गों पर झुंड बनाकर ई-रिक्शा दौड़ रहे है। जहां मन हुआ वहीं पर ई-रिक्शा खड़ा कर सवारी बैठाने लगते है। नगर के चौक चौराहा पर मन होता है वहीं स्टैंड बना लेते हैं। जबकि ऑटो रिक्शा व ई-रिक्शा के लिए रूट व स्टैंड होना जरूरी है। नगर पालिका प्रशासन ने वाहनों के लि लिए स्टैंड की व्यवस्था करना होता है, लेकिन जिम्मेदारों ने चुप्पी साध रखी है। अधिकांश ई-रिक्शा चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस तक नहीं है और नाबालिग व बुजुर्ग के हाथों में स्टेयरिंग है। यात्री परिवहन के लिए ई- रिक्शा सबसे सस्ता साधन के तौर अपनी पहचान बना ली है। नगर में एक हजार से अधिक ई-रिक्शा प्रतिदिन सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं। चालकों के मनमाने ढंग से सवारी भरने की वजह से राहगीरों को परेशानी होती है। दिन में स्कूल खुलने और छूटने के बाद छात्रों और उनके परिजनों को काफी परेशानी होती है। जाम में फंसने से लोगों का समय भी बर्बाद होता है। नगर पालिका परिषद रुदौली के अधिशाषी अधिकारी सुरेश कुमार मौर्य ने बताया कि ई-रिक्शा चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस का होना जरूरी है। इनके लिए स्टैंड की व्यवस्था करना नगर पालिका की जिम्मेदारी है। शीघ्र ही बैठक करके रूट का निर्धारण किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।