आरक्षी के शारीरिक शोषण की शिकार पीड़िता ने की कार्रवाई की मांग
Ayodhya News - एक यौन पीड़िता ने अयोध्या में एक आरक्षी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उसने आरोप लगाया कि आरक्षी ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए और उसके बाद शोषण करने लगा। शिकायत के बाद महिला पुलिस ने...

अयोध्या संवाददाता। मूलरूप से बाराबंकी जनपद निवासी यौन पीड़िता युवती ने आरोपी आरक्षी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में उसने पुलिस महानिरीक्षक को शिकायती पत्र दिया है। पीड़िता का कहना है कि आरक्षी पद पर तैनात रितेश तिवारी निवासी न्यू पीएसी लाइन कानपुर ने उससे मेलजोल बढ़ा उसका मोबाइल नंबर लिया। वह दिसंबर 2021 में अयोध्या दर्शन के लिए आई थी और आरजेबी थाना क्षेत्र के टेढ़ी बाजार स्थित एक हॉस्टल में अपनी सहेली के यहां रुकी थी। आरक्षी ने शादी का वास्ता देकर उससे शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की और फिर 2022 में कमरे पर आकर जबरिया संबंध बनाया।
इसके बाद शारीरिक शोषण शुरू कर दिया तथा शादी की बात करने पर बहानेबाजी करने लगा। 20 दिसंबर 24 को शादी करने से इंकार कर दिया तथा अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। तीन जनवरी को महिला थाना और फिर 16 फरवरी को एसएसपी से शिकायत के बाद 25 मार्च को महिला पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। सुलह-समझौते के लिए उसको धमकाया गया और चेहरे पर तेजाब फेंकने की बात कही गई। जिसकी शिकायत आईजी से की गई। सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी आरक्षी के खिलाफ अदालत से वारंट जारी कराया गया है और कुर्की की उद्घोषणा के लिए महिला थाना पुलिस की ओर से कार्रवाई शुरू कर दी गई है। ----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।