सिटी मजिस्ट्रेट के अर्दली के बेटे की संदिग्ध मौत
Ayodhya News - अयोध्या में विनोद कुमार पांडे के बेटे भवानी शंकर (24) की शुक्रवार को मौत हो गई। उन्हें उनके भतीजे ने जिला अस्पताल लाया, जहाँ डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित किया। भवानी अपने घर में फंदे से लटका मिला था।...

अयोध्या। सिटी में स्टेट के अर्दली के पद पर तैनात विनोद कुमार पांडे के बेटे की शुक्रवार को मौत हो गई। बताया गया कि भवानी शंकर (24)पुत्र विनोद कुमार पांडेय निवासी मलिकपुर थाना पूरा कलंदर को उसका भतीजा शैलेश कुमार पांडेय लेकर जिला अस्पताल आया था। इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर आशीष पाठक ने परीक्षण के बाद उसे मृत्यु घोषित कर दिया। भवानी शंकर अपने ही घर में फंदे से लटका मिला था। डॉक्टर पाठक का कहना है कि शव को मोर्चरी में रखवा पोस्टमार्टम के लिए मेमो नगर कोतवाली पुलिस को भिजवाने की तैयारी की जा रही थी कि परिवार वाले शव लेकर चले गए। सूचना पुलिस को भेजी गई है।
***
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।