Grand Ram Navami Celebration with Bhandaara and Jagran at Budhiya Mata Temple जागरण में देवी गीतों पर झूमे श्रद्धालु, Azamgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsGrand Ram Navami Celebration with Bhandaara and Jagran at Budhiya Mata Temple

जागरण में देवी गीतों पर झूमे श्रद्धालु

Azamgarh News - फूलपुर के जगदीशपुर स्थित बुढ़िया माता मंदिर में रामनवमी के उपलक्ष में भव्य भंडारा और जागरण का आयोजन हुआ। देवी गीतों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस कार्यक्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Wed, 9 April 2025 06:44 PM
share Share
Follow Us on
जागरण में देवी गीतों पर झूमे श्रद्धालु

फूलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के जगदीशपुर स्थित बुढ़िया माता मंदिर परिसर में मंगलवार की देर रात रामनवमी के उपलक्ष में भव्य भंडारा और जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। देवी गीत सुनकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए। इस दौरान जय माता दी और जय श्री राम के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में अति प्राचीन बुढ़िया माता मंदिर है। यहां हर सावन और नवरात्र में भव्य मेला के साथ पूजन-अर्चन करने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं। मंगलवार को देर रात कलाकारों ने जागरण किया गया। गायक राजेश रंजन के गीत नीमिया के डारी मइया पर लोग झूम उठे। इस दौरान एक से बढ़कर एक देवी गीत प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। गायिका चंदा सरगम ने पचरा गीत गाकर महिलाओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। गायक कलाकार धीरू मोदनवाल, पुष्कर सिंह अनिल, मनोज सोनी, भृगुनाथ, दीपक राय ने भी देवी गीत सुनाए। शाम होते ही भंडारे का आयोजन शुरू हो गया। इसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर महाप्रधान मंशा यादव, प्रवीण राय पारूल, सुनील मौर्य, महेंद्र प्रसाद विश्वकर्मा, संतोष जायसवाल पुजारी, वीरेंद्र उपाध्याय, मुंशीजी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।