Grand Baisakhi Celebration with Langar and Kirtan at Gurudwara बैसाखी पर बिलासपुर में बरताया गया गुरु का अटूट लंगर, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsGrand Baisakhi Celebration with Langar and Kirtan at Gurudwara

बैसाखी पर बिलासपुर में बरताया गया गुरु का अटूट लंगर

Rampur News - रविवार को बैसाखी के अवसर पर गुरुद्वारे में भव्य दीवान सजाया गया। हजारों संगत ने मत्था टेककर अरदास की और 157 लोगों ने अमृतपान किया। विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ खेलों का आयोजन...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरMon, 14 April 2025 03:36 AM
share Share
Follow Us on
बैसाखी पर बिलासपुर में बरताया गया गुरु का अटूट लंगर

रविवार को बैसाखी के उपलक्ष्य पर भव्य दीवान सजाकर गुरु का अटूट लंगर बरताया गया। हजारों की तादाद में संगत ने मत्थे टेके और अरदास की। साथ ही करीब 157 लोगों ने अमृतपान किया। रविवार को नगर के माटखेड़ा मार्ग स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में सुबह से ही सिख संगत आनी शुरू हो गई। सुबह नित नेम के पाठ और आसा दी वार के कीर्तन के बाद गुरुद्वारे में विराजमान श्री गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी को जयकारों के साथ गुरूद्वारा परिसर में ही बनाए गए एक विशेष पंडाल में ले जाकर विराजमान किया गया। इसके बाद अरदास हुई और गुरु की हजूरी में दीवान आरम्भ किया गया। दीवान में शामिल होने आए समुदाय के हजारों लोगों द्वारा मत्था टेककर अरदास करने का सिलसिला पूरा दिन चलता रहा। इस दौरान ज्ञानी खजान सिंह के हजूरी रागी, बलवंत सिंह आजाद के ढाड़ी जत्था, भगवंत सिंह के कविश्री जत्थों द्वारा सुंदर-सुंदर सबद-कीर्तन कर संगत को निहाल किया। कथावाचक रंजीत सिंह ने खालसा पंथ और गुरुओं के इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाला। उधर, गुरुद्वारा परिसर में कबड्डी और कुश्ती समेत विभिन्न खेलों का भी आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय और बाहर से आई टीमों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। ब्लाक प्रमुख कुलवंत सिंह औलख, मंत्री पुत्र गुरकीरत सिंह औलख, किसान नेता तेजेंद्र सिंह विर्क, भाकियू टिकैत जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह गिल आदि ने कार्यक्रम में हिस्सा लेकर दीवान के सम्मुख मत्था टेका। व्यवस्थाओं में तीरथ सिंह, डा. कुलविंदर सिंह बाजवा, तारा सिंह चंदी, अर्जुन सिंह गिल, मान सिंह, परमजीत कौर पोला, बलवीर सिंह चौहान, गुरनाम सिंह, बलजीत सिंह, कुलविन्द्र सिंह चीमा, सतेंद्र पाल सिंह, अमरजीत सिंह, हरजिंदर सिंह, संदीप सिंह पुरी, कुलदीप सिंह चीमा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।