धूल भरी आंधी और रिमझिम बारिश होने पर जन-जीवन रहा अस्त व्यस्त
Chandauli News - धूल भरी आंधी और रिमझिम बारिश होने पर जन-जीवन रहा अस्त व्यस्त धूल भरी आंधी और रिमझिम बारिश होने पर जन-जीवन रहा अस्त व्यस्त धूल भरी आंधी और रिमझिम बारिश

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। जिले में रविवार की सुबह आठ बजे अचानक धूल भरी आंधी और रिमझिम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। इस दौरान पुरैनी गांव में एक कच्चा मकान गिर गया। जिससे परिजन बाल बाल बच गये। इससे मौसम खुशनुमा हो गया। लेकिन किसानों की चिंता बढ़ गई। बारिश और आंधी के कारण गेहूं सहित अन्य फसलों का नुक़सान हुआ। रविवार की सुबह आठ बजे अचानक बैमौसम ही तेज हवा के साथ धूल उड़ने लगा। तेज हवा के कारण कई लोगों का टीनशेड उड़ गया। वहीं कई पेड़ धराशाई हो गए। इस दौरान मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पुरैनी गांव निवासनी धनदेई स्व. राधेश्याम पटेल का कच्चा मकान धराशाई हो गया। धनदेई देवी आसपास के लोगों का बर्तन मांजकर अपनी इकलौती बेटी खुशी के साथ जीवन यापन करती है। घटना के दौरान वह बेटी के साथ बाहर गई थी। इससे मॉ बेटी हादसे की शिकार नहीं हुई। इसके अलावा तेज हवा और बारिश के कारण जिले में लगभग दो घंटे तक जन जीवन अस्त् व्यस्त रहा। हालांकि कई जान माल का हानि नहीं हुई, लेकिन किसानों में चिंता देखी गई।
बारिश से किसानों के फसल नुकसान होने की आशंका
पीडीडीयू नगर। जिले में रविवार को मौसम ने अचानक करवट ले ली। सुबह के समय तेज हवाओं के साथ कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई, जिससे वातावरण में ठंडक घुल गई। बादलों की जोरदार गरज और बिजली की चमक ने लोगों को कुछ पल के लिए जहां-तहां ठहरने पर मजबूर कर दिया। इस अप्रत्याशित मौसमी बदलाव ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि आंधी और बारिश से फसलों, खासकर गेहूं की फसल, को नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है।
जिले के कई हिस्सों में गेहूं की कटाई का काम जोरों पर है। जिन किसानों की फसल अभी खेतों में खड़ी है, उन्हें इस बारिश से कुछ राहत मिली है, क्योंकि मिट्टी में नमी बनी रहेगी। हालांकि, जिन किसानों की कटी हुई फसल खेतों में रखी है, उनके लिए यह मौसम मुसीबत बनकर आया है। कटे हुए गेहूं के गट्ठरों के भीगने से अनाज की गुणवत्ता प्रभावित हो सकती है, जिससे आर्थिक नुकसान का खतरा मंडरा रहा है। किसान मनोज सिंह, दलसिंगार, कमला सिंह, कपिलदेव आदि का कहना है कि यदि आंधी और बारिश का सिलसिला जारी रहा, तो नुकसान और बढ़ सकता है। शिकारगंज प्रतिनिधि के अनुसार चकिया क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव निवासी प्रगतिशील किसान तारकेश्वर मिश्रा का कहना है कि किसानों की चना,गेहूं, सरसों ,मटर तथा अरहर की फसल की कटाई से लेकर मड़ाई तक का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। ऐसे में रविवार की बारिश ने एक बार फिर किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी है। आने वाले दिनों में अगर मौसम साफ नहीं हुआ तो किसानों के अरमानों पर पानी फिर जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक मौसम में उतार चढ़ाव रहेगा। इससे अचानक तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना बनी रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।