Illegal Mining Crackdown JCB Seized in Khajurgav PDDU Nagar अवैध मिट्टी खनन में शामिल जेसीबी सीज, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsIllegal Mining Crackdown JCB Seized in Khajurgav PDDU Nagar

अवैध मिट्टी खनन में शामिल जेसीबी सीज

Chandauli News - नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद।अवैध मिट्टी खनन में शामिल जेसीबी सीजअवैध मिट्टी खनन में शामिल जेसीबी सीजअवैध मिट्टी खनन में शामिल जेसीबी सीजअवैध मिट्टी

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीMon, 14 April 2025 03:36 AM
share Share
Follow Us on
अवैध मिट्टी खनन में शामिल जेसीबी सीज

नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। पीडीडीयू नगर एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बीते शनिवार की देर रात अलीनगर थाना क्षेत्र के खजूरगांव गांव के सिवान में अवैध रूप से मिट्टी की खुदाई कर रहे एक जेसीबी को सीज किया। वही मौके से जेसीबी चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। एसडीएम की इस कार्रवाई से अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मचा रहा। पीडीडीयू नगर एसडीएम अनुपम मिश्रा को खजूरगांव गांव के सीवान में मिट्टी के अवैध खनन होने की सूचना मिली। इसपर वे टीम के साथ खजूरगांव पहुंचे। जहां गांव के सिवान में जेसीबी से जमीन की खुदाई कर ट्रैक्टर से मिट्टी की ढुलाई की जा रही थी। तहसील प्रशासन की टीम देखते ही मौका पाकर ट्रैक्टर चालक मय वाहन फरार हो गए। जबकि खुदाई कर रहा जेसीबी चालक भी जेसीबी छोड़कर भाग गया। जिसके खिलाफ सीज की कार्रवाई की गई। साथ ही जेसीबी को अलीनगर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि बिना वैध कागजात के खनन किया जा रहा था। जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।