Learning by Doing Workshop Launch at Composite School Sadarpur Kaithouli लर्निग बाय डूई कार्यशाला में बच्चों को किया प्रशिक्षित, Azamgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsLearning by Doing Workshop Launch at Composite School Sadarpur Kaithouli

लर्निग बाय डूई कार्यशाला में बच्चों को किया प्रशिक्षित

Azamgarh News - दीदारगंज,हिन्दुस्तान सवाद। शिक्षा क्षेत्र फूलपुर के कंपोजिट विद्यालय सदरपुर कैथौली पर लर्निंग बाय डूइंग

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Sun, 13 April 2025 12:47 PM
share Share
Follow Us on
लर्निग बाय डूई कार्यशाला में बच्चों को किया प्रशिक्षित

दीदारगंज,हिन्दुस्तान सवाद। शिक्षा क्षेत्र फूलपुर के कंपोजिट विद्यालय सदरपुर कैथौली पर लर्निंग बाय डूइंग कार्यशाला का शुभारंभ बीईओ फूलपुर राजीव कुमार यादव एवं ग्राम प्रधान शीला राजभर फीता काटकर किया गया। लर्निंग बाय डूइंग कार्यशाला में चार विभिन्न विभागों द्वारा बच्चों को प्रशिक्षित किया गया।

खंड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव ने कि कंपोजिट विद्यालय सदरपुर कैथोली में लर्निंग बाय डूइंग कार्यक्त्रम के लिए लैब स्थापित किया गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य है कि बच्चे नियमित पाठ्यक्त्रम के साथ—साथ व्यावहारिक कौशल भी सीख सकेंगे। विज्ञान के प्रयोगों और नई तकनीकों को इस तरह सिखाया जाएगा कि वह ज्ञान बच्चों के दिमाग में लंबे समय तक बना रहे। यह पहल न केवल बच्चों के समग्र विकास में सहायक होगी, बल्कि उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए भी तैयार करेगी। इस मौके पर एनपीआरसी सुभाष चन्द्र यादव, प्रधानाध्यापक सूबेदार यादव, कमर हसन, शंकर, इंद्र कुमार, राकेश कुमार, अरविंद कुमार उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।