Modern Modular OT Set to Enhance Surgical Safety at Azamgarh District Women s Hospital महिला अस्पताल में 1.25 करोड़ से बन रही माड्यूलर ओटी , Azamgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsModern Modular OT Set to Enhance Surgical Safety at Azamgarh District Women s Hospital

महिला अस्पताल में 1.25 करोड़ से बन रही माड्यूलर ओटी

Azamgarh News - आजमगढ़ के जिला महिला अस्पताल में 1.25 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक माड्यूलर ऑपरेशन थियेटर तैयार किया जा रहा है। यह ऑपरेशन के दौरान संक्रमण के खतरे को कम करेगा और महिलाओं का प्रसव सुरक्षित तरीके से...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Fri, 4 April 2025 02:53 AM
share Share
Follow Us on
महिला अस्पताल में 1.25 करोड़ से बन रही माड्यूलर ओटी

आजमगढ़, संवाददाता। जिला महिला अस्पताल में 1.25 करोड़ से माड्यूलर ओटी तैयार की जा रही है। यह ऑपरेशन की आधुनिक सुविधाओ से लैस होगी। ऑपरेशन के दौरान संक्रमण होने का खतरा काफी कम होगा। महिलाओं का प्रसव भी सुरक्षित तरीके से कराया जाएगा। जिला महिला अस्पताल में अभी सामान्य ओटी में ऑपरेशन से प्रसव कराया जाता है। यहां पर आधुनिक सुविधाओं का अभाव है। अस्पताल में एक माह में 270 से 300 महिलाओं का ऑपरेशन से प्रसव काराया जाता है। इसके साथ ही 500 से 600 महिलाओं का एक माह में सामान्य प्रसव होता है। अस्पताल की ओटी में आधुनिक सुविधाएं न होने से गंभीर केस में जोखिम रहता है। महिलाओं को रेफर करना पड़ता है। इस समय जिला महिला अस्पताल में पर्याप्त डॉक्टर और स्टाफ हैं। चार महिला रोग विशेषज्ञ, महिला सर्जन और एक पुरुष सर्जन की तैनाती है। अस्पताल में लंबे समय से आधुनिक ओटी की जरूरत महसूस की जा रही थी। जिसके बाद शासन ने मंजूरी दी थी। कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल ओटी का निर्माण करा रही है। काम अब अंतिम दौर में है। अप्रैल माह में ही जनपद के लोगों को माड्यूलर ओटी की सुविधा मिलने की उम्मीद है। इसके तैयार हो जाने से जिला महिला अस्पताल को उच्च कार्यशीलता वाला ऑपरेटिंग वातावरण मिलेगा। संक्रमण और रोगी सुरक्षा की समस्या का निदान होगा।

मॉड्यूलर ओटी में होंगी ये सुविधाएं

मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर में वैक्टीरिया की उत्पत्ति होने की संभावना कम रहेगी। उपकरणों के मानक, सुरक्षा मानक, सकारात्मक वायु दबाव, उचित रखरखाव रहेगा। स्वच्छ वातावरण, उचित वायु छत प्रणाली, आर्द्रता और परिवेश का तापमान उचित रहेगा। भविष्य के उपकरणों और विस्तार के लिए स्थान सुरक्षित होगा। ऑपरेशन के दौरान इमेजिंग और एक्स-रे सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही एनेस्थीसिया मशीन, सर्जिकल लाइट, मॉनीटरिंग सिस्टम, फ्लोरोस्कोपी, रोबोटिक एक्स-रे आर्म्स की व्यवस्था होगी। ऑपरेशन को डॉक्टर टीवी स्क्रीन पर देख सकेंगे। जरूरत पड़ने पर बाहर के विशेषज्ञ डॉक्टर से ऑनलाइन मदद भी ले सकेंगे।

ओटी स्टाफ को मिलेगी आधुनिक सुविधा

माड्यूलर ओटी में मरीज के साथ सर्जन डॉक्टर, एनेस्थिसियोलॉजी, ओटी नर्सिंग स्टाफ, ओटी तकनीशियन आदि की आधुनिक सुविधा मिलेगी। उन्हें आरामदायक कामगाजी माहौल मिलेगा। सामान्य आपरेशन थिएटर की अपेक्षा माड्यूलर आपरेशन थिएटर में आपरेशन अधिक सुरक्षित होगा। जरूरत के अनुसार अनूकूल माहौल और उपकरण उपलब्ध रहेंगे।

कोट

जिला महिला अस्पताल में मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर स्थापित करने का उद्देश्य दक्षता, सटीकता, सुरक्षा और बेहतर रोगी परिणाम देना है। डॉक्टर उपलब्ध समय में संसाधनों का उपयोग कर बेहतर सेवा देंगे। यहां एक माह में करीब 300 महिलाओं का ऑपरेशन से प्रसव होता है।

डॉ. विनय सिंह, सीएमएस, जिला महिला अस्पताल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।