Badaun Major Reshuffle of ADO Panchayat Officers by DPRO डीपीआरओ ने चार एडीओ पंचायत बदले, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsBadaun Major Reshuffle of ADO Panchayat Officers by DPRO

डीपीआरओ ने चार एडीओ पंचायत बदले

Badaun News - डीपीआरओ ने चार एडीओ पंचायत बदलेडीपीआरओ ने चार एडीओ पंचायत बदलेडीपीआरओ ने चार एडीओ पंचायत बदलेडीपीआरओ ने चार एडीओ पंचायत बदले

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 9 April 2025 06:09 AM
share Share
Follow Us on
डीपीआरओ ने चार एडीओ पंचायत बदले

बदायूं, संवाददाता। जनपद के ब्लाकों पर लंबे समय से जमे एडीओ पंचायत को इधर से उधर से कर दिया है। डीपीआरओ की ओर से किये गये फेरबदल से ब्लाकों पर हलचल मची हुई है। क्योंकि अधिकारी लंबे समय से जमे हुए थे और तमाम आरोप-प्रत्यारोप लग रहे थे। इसके चलते डीपीआरओ ने फेरबदल कर दिया है।

मंगलवार को जिला पंचायत राज अधिकारी यावर अब्बास ने लंबे समय से जमे हुए एडीओ पंचायत को इधर-उधर कर दिया है। इसमें ब्लॉक सालारपुर से सहायक विकास अधिकारी खालिद अली खां को हटाकर ब्लॉक उसावां में तैनात किया है वहीं एडीओ शिवकुमार को ब्लॉक कादरचौक एवं ब्लॉक सालारपुर का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। सहायक विकास अधिकारी नरेश पाल को ब्लॉक दहगवां से हटाकर डीपीआरओ कार्यालय से संबद्ध कर लिया है, कार्यालय में संबद्ध रामौतार शर्मा को दहगवां में तैनात किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।