Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsDevotee s Bike Stolen Outside Khatu Shyam Temple Police Investigation Underway
खाटू श्याम मंदिर से बाइक चोरी, मुकदमा
Badaun News - खाटू श्याम मंदिर में दर्शन के लिए आए श्रद्धालु धर्मपाल की बाइक चोरी हो गई। उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी है और अब पुलिस ने बाइक की तलाश शुरू कर दी है। धर्मपाल ने अपने दर्शन के बाद बाइक को मंदिर...
Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 1 April 2025 12:39 AM

खाटू श्याम मंदिर में दर्शन को आए एक श्रद्धालु की बाइक चोरी हो गई। पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने बाइक की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के गांव रियोनईया निवासी धर्मपाल सोमवार को खाटू श्याम मंदिर पर दर्शन करने के लिए आए थे। वह अपनी बाइक मंदिर के बाहर खड़ी करके दर्शन करने के लिए लाइन में लग गए। दर्शन करने के बाद जब वह लौटे तो वहां से बाइक गायब थी। उन्होंने आसपास बाइक की तलाश की, लेकिन बाइक नहीं मिली। पीड़ित ने पुलिस को घटना की तहरीर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।