DM Prioritizes Development of Kachhla Ghat with 19 45 Crore Proposal कछला भागीरथ घाट का 19.45 करोड़ से होगा सौंदर्यीकरण, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsDM Prioritizes Development of Kachhla Ghat with 19 45 Crore Proposal

कछला भागीरथ घाट का 19.45 करोड़ से होगा सौंदर्यीकरण

Badaun News - डीएम ने कछला घाट के विकास पर जोर दिया और 2023 में भेजे गए 19.45 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को पुनरीक्षण के लिए कहा। उन्होंने कहा कि यह प्रस्ताव शासन को भेजा जाए ताकि घाट का सौंदर्यीकरण और विकास हो सके।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 16 April 2025 02:00 AM
share Share
Follow Us on
कछला भागीरथ घाट का 19.45 करोड़ से होगा सौंदर्यीकरण

डीएम ने कहा कि कछला घाट के विकास को प्राथमिकता दी जाए। कहा, वर्ष 2023 में यह प्रस्ताव शासन भेजा गया था। जिला गंगा समिति द्वारा बनाए गए प्रस्ताव को बाढ़ खंड से पुनरीक्षण कराकर पुनः शासन को भेजें ताकि प्रस्ताव स्वीकृत हो सके और इस पर कार्य हो सके। कछला गंगा घाट का सौंदर्यीकरण व विकसित घाट बनाय जा सके। यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम श्रीवास्तव ने कछला घाट के विकास के संबंध में बैठक की। डीएम ने अध्यक्षता करते हुए जिला गंगा समिति द्वारा बनाए गए 19.45 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को बाढ़ खंड से पुनरीक्षण कराकर पुनः शासन को भेजने के लिए कहा। कछला पर घाट बन जाने से आमजन को सुविधा होगी। उन्होंने अधिशासी अभियंता बाढ खंड के बैठक में न आ पाने और अपने स्थान पर प्रतिनिधि भेजने पर लिखित में जवाब तलब किया है। डीएम डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड व राज्य आपदा मोचक निधि के सम्बंध में जानकारी लेते हुए संबधित अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए। इस मौके पर एडीएम वित्त एवं राजस्व वैभव शर्मा, जिला वन अधिकारी प्रदीप कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।