Gold Prices Surge to 1 Lakh per 10 Grams Impact on Buyers ट्रंप के टैरिफ व डॉलर की कमजोरी से सोना एक लाख के पार, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsGold Prices Surge to 1 Lakh per 10 Grams Impact on Buyers

ट्रंप के टैरिफ व डॉलर की कमजोरी से सोना एक लाख के पार

Badaun News - बदायूं में सोने की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, मंगलवार को सोना एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम को पार कर गया। यह वृद्धि पिछले आठ महीनों में 30 हजार रुपये की है। शादी के सीजन में सोने की खरीदारी करने वालों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 23 April 2025 07:31 PM
share Share
Follow Us on
ट्रंप के टैरिफ व डॉलर की कमजोरी से सोना एक लाख के पार

बदायूं, संवाददाता। सोने की चमक करीब आठ माह से लगातार बढ़ती चली आ रही थी। मंगलवार के लिए सोने का भाव एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम पार हो गया। ऐसे में अब अक्षय तृतीया पर एवं साहलग वाले घरानों में सोने की खरीदारी करने वालों की जेब पर बोझ बढ़ जाएगा। सोने की लगातार भाव में वृद्धि के चलते बाजार में भी खरीदारों की संख्या में कमी देखी जा रही है।

सोने के भाव वर्ष 2024 में अगस्त से लगातार उछाल मारते हुए आ रहे हैं। करीब आठ महीने में सोने के भाव की वृद्धि देखी जाए तो 30 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम पर वृद्धि हुई है। अब सोना एक लाख का भाव पर कर गया है। ऐसे में सोने के आभूषण पहनने के शौकीन लोगों के लिए भी सोना खरीदना आसान नहीं रह गया है, वहीं जो लोग शादी के दौरान बेटा एवं बेटी के लिए सोना खरीदते हैं उनके लिए भी बढ़ा भाव बड़ी मुश्किल से काम नहीं है। हालांकि साहलग वाले घर में सोने के आभूषण खरीदना तो मजबूरी है। बिना सोने की खरीदारी किए शादी संपन्न होना मुश्किल है बढ़ते भाव के चलते लोगों का कहना है कि सोना तो खरीदेंगे ही, लेकिन या तो वजन में हल्का करेंगे या फिर सोने के आइटम की संख्या कम करेंगे। इधर सर्राफा कारोबारी भी लगातार बढ़ते भाव के चलते परेशान हैं। उनका कहना है कि इस तरीके से बढ़ता हुआ भाव उनके कारोबार को प्रभावित करेगा। वैसे भी सोने के बढ़ते भाव के चलते करीब 25 फीसदी सोने का कारोबार प्रभावित है।

यह बताई जा रही वजह

सोने के भाव में इस तरीके से हुई वृद्धि के पीछे की वजह अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ का लागू होना बताया जा रहा है। वहीं इसका दूसरा कारण डॉलर का कमजोर होना भी एक मुख्य वजह बताया जा रहा है। सोने से जुड़े हुए कारोबारियों का कहना है कि आगामी समय में यह भाव कम होंगे और लोगों के लिए राहत मिलेगी।

एडवांस बुकिंग करने वालों को फायदा

सोने के बढ़ते भाव के चलते जिन घरों में शादियां थी उन में से कुछ लोगों ने एडवांस रकम देकर सराफा के यहां भाव लाक कर दिया था। ऐसे लोगों के लिए सोना पुरानी दर पर ही मिलेगा। हालांकि इसमें सराफा कारोबारियों के लिए नुकसान उठाना पड़ेगा। वहीं जिन लोगों ने पुराने भाव में सोना बुक नहीं किया था उनके लिए महंगी दर पर सोना खरीदना पड़ेगा।

कैरेट से समझौता नहीं

सोने के लगातार बढ़ते दामों को लेकर एचएजे ज्वैलर्स के मालिक सचित प्रकाश का कहना है कि हम पर तो कोई खास असर नहीं पड़ेगा, जिसे जरूरत है वह तो सोना खरीदेगा ही, लेकिन नुकसान उस कंडीशन में है जिन्होंने पहले के रेट में भाव लॉक कर दिया था। कैरेट से समझौता नहीं किया जा सकता है।

सोने का भाव---

01 अगस्त 2024 का भाव- 72,700 रुपये प्रति 10 ग्राम

22 अप्रैल 2025 का भाव-1, 02, 500 रुपये प्रति 10 ग्राम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।