Head Constable Pankaj Kumar Dies Due to Sudden Illness in Ghaziabad बीमारी की चपेट में आकर हेड कांस्टेबल की मौत, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsHead Constable Pankaj Kumar Dies Due to Sudden Illness in Ghaziabad

बीमारी की चपेट में आकर हेड कांस्टेबल की मौत

Badaun News - गाजियाबाद जिले के हेड कांस्टेबल पंकज कुमार की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और परिवार को सौंपा गया। पंकज 2011 बैच के कांस्टेबल थे और उनकी दो बेटियाँ...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSun, 11 May 2025 04:36 AM
share Share
Follow Us on
बीमारी की चपेट में आकर हेड कांस्टेबल की मौत

बीमारी के चलते अचानक तबीयत बिगड़ने से गाजियाबाद जिले के रहने वाले हेड कांस्टेबल की मौत हो गई। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद हेड कांस्टेबल के शव को पोस्टमार्टम हाउस पर ही गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद उनके परिवार वालों को सौंप दिया गया। इस दौरान सीओ लाइन डॉ. देवेंद्र सिंह के साथ तमाम पुलिसकर्मियों ने पुष्प अर्पित कर अंतिम विदाई दी। रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात गाजियाबाद जिले के टीला मोड़ थाना क्षेत्र औरंगाबाद रिस्तल के रहने वाले हेड कांस्टेबल पंकज कुमार (40) पुत्र विजयपाल सिंह की शुक्रवार रात अचानक तबीयत बिगड़ गई। तब उनके साथ के लोग उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनकी मौत हो गई।

पंकज के साथियों ने बताया कि पंकज को पहले से बीमार थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी पंकज की बीमारी से मौत होना पाया गया है। हेड कांस्टेबल पंकज की मौत के बाद पुलिस विभाग व उनके परिवार में शोक की लहर है। पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे हेड कांस्टेबल पंकज कुमार के भाई विक्रम सिंह ने बताया कि उनके भाई 2011 बैच में कांस्टेबल पद पर पुलिस में भर्ती हुए थे। पहली पोस्टिंग मऊ में मिली थी। दूसरी पोस्टिंग शाहजहांपुर में थी, जहां हेड कांस्टेबल के पद पर प्रमोशन पाने के बाद वह बदायूं आ गए थे। तब से वह पुलिस लाइन में ही रह रहे थे। पंकज उनके बड़े भाई थे। पंकज की दो बेटियां हैं एक 12 साल की और दूसरी आठ साल की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।