बीमारी की चपेट में आकर हेड कांस्टेबल की मौत
Badaun News - गाजियाबाद जिले के हेड कांस्टेबल पंकज कुमार की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और परिवार को सौंपा गया। पंकज 2011 बैच के कांस्टेबल थे और उनकी दो बेटियाँ...

बीमारी के चलते अचानक तबीयत बिगड़ने से गाजियाबाद जिले के रहने वाले हेड कांस्टेबल की मौत हो गई। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद हेड कांस्टेबल के शव को पोस्टमार्टम हाउस पर ही गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद उनके परिवार वालों को सौंप दिया गया। इस दौरान सीओ लाइन डॉ. देवेंद्र सिंह के साथ तमाम पुलिसकर्मियों ने पुष्प अर्पित कर अंतिम विदाई दी। रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात गाजियाबाद जिले के टीला मोड़ थाना क्षेत्र औरंगाबाद रिस्तल के रहने वाले हेड कांस्टेबल पंकज कुमार (40) पुत्र विजयपाल सिंह की शुक्रवार रात अचानक तबीयत बिगड़ गई। तब उनके साथ के लोग उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनकी मौत हो गई।
पंकज के साथियों ने बताया कि पंकज को पहले से बीमार थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी पंकज की बीमारी से मौत होना पाया गया है। हेड कांस्टेबल पंकज की मौत के बाद पुलिस विभाग व उनके परिवार में शोक की लहर है। पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे हेड कांस्टेबल पंकज कुमार के भाई विक्रम सिंह ने बताया कि उनके भाई 2011 बैच में कांस्टेबल पद पर पुलिस में भर्ती हुए थे। पहली पोस्टिंग मऊ में मिली थी। दूसरी पोस्टिंग शाहजहांपुर में थी, जहां हेड कांस्टेबल के पद पर प्रमोशन पाने के बाद वह बदायूं आ गए थे। तब से वह पुलिस लाइन में ही रह रहे थे। पंकज उनके बड़े भाई थे। पंकज की दो बेटियां हैं एक 12 साल की और दूसरी आठ साल की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।