Inauguration of Folk Singing Workshop at Disability Ashram in Wazirganj विकलांग आश्रम में कलाकारों ने बच्चों को सिखाये गुर, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsInauguration of Folk Singing Workshop at Disability Ashram in Wazirganj

विकलांग आश्रम में कलाकारों ने बच्चों को सिखाये गुर

Badaun News - वजीरगंज थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने विकलांग आश्रम में लोक गायन कार्यशाला का उद्घाटन किया। कलाकार हितेश भारद्वाज और राजन साजन ने बच्चों को संगीत सिखाया। जिन बच्चों को सीखना है, वे सुबह नौ से दस बजे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSun, 11 May 2025 04:24 AM
share Share
Follow Us on
विकलांग आश्रम में कलाकारों ने बच्चों को सिखाये गुर

विकलांग आश्रम में सृजन लोक गायन कार्यशाला का उद्घाटन वजीरगंज थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने फीता काट कर किया। बंगला मुखी जन सेवा ट्रस्ट द्वारा द्वारा थाना प्रभारी वजीरगंज का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। कलाकार हितेश भारद्वाज, राजन साजन म्यूजिकल ग्रुप ने विकलांग आश्रम में रह रहे बच्चों को सिखाया। हितेश भारद्वाज ने बताया जो भी बच्चे सीखना चाहते हैं वो विकलांग आश्रम वजीरगंज में सुबह नौ बजे से 10 बजे तक आ सकते हैं। विकलांग आश्रम वजीरगंज अध्यक्ष उनीश पाल सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य सुनीरा गौर, सर्वेश उपाध्याय, अध्यक्ष उनीश पाल सिंह, विदेश कुमार, दिनेश कुमार, नेत्रपाल, आकाश शाक्य, ब्रजपाल लोधी, सुशील कुमार, दानवीर, धर्मपाल शाक्य, नेक्शू, दीपक पाल, देवेंद्र शाक्य, योगेंद्र साहू, दीवान, तालेबर, ओमप्रकाश गुरु, बाबूराम, अजमल खां मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।