Innova car collides with bike rider going to wedding ceremony mother-son dead in badaun शादी समारोह में जा रहे बाइक सवार को इनोवा कार ने मारी टक्कर, मां-बेटे की मौत, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsबदायूंInnova car collides with bike rider going to wedding ceremony mother-son dead in badaun

शादी समारोह में जा रहे बाइक सवार को इनोवा कार ने मारी टक्कर, मां-बेटे की मौत

इनोवा की चपेट में आकर मंगलवार रात बाइक सवार मां बेटे की मौत हो गई। जबकि एक रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिए। ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया, ऐसे में...

Amit Gupta बदायूं। हिन्दुस्तान टीम, Wed, 24 March 2021 03:10 PM
share Share
Follow Us on
शादी समारोह में जा रहे बाइक सवार को इनोवा कार ने मारी टक्कर, मां-बेटे की मौत

इनोवा की चपेट में आकर मंगलवार रात बाइक सवार मां बेटे की मौत हो गई। जबकि एक रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिए। ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया, ऐसे में वाहन को भी कब्जे में लिया गया है। मां बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हादसा उझानी बिल्सी संपर्क मार्ग पर गांव संजरपुर के पास हुआ। बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव सिरासौल निवासी जाकिर की पत्नी जायदा 45 वर्ष व पुत्र समीर 17 वर्ष में उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव मानकपुर में रहने वाली अपनी भांजी की शादी में शामिल होने आई थी।

शाम के वक्त मौसम बिगड़ने पर उन्हें याद आया कि उनकी बकरियां खुले में बंधी है। ऐसे में जायदा अपने बेटे समीर और एक रिश्तेदार आकिब को लेकर शाम को पुनः अपने गांव गईं और वहां बकरियों को सुरक्षित स्थान पर बांधकर रात को वापस समारोह में लौट रही थी। इस दौरान विपरीत दिशा से आ रही इनोवा ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों घायल हो गए।

वहीं ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस घायलों को अस्पताल लेकर पहुंची यहां डॉक्टर ने समीर और जायदा को मृत घोषित कर दिया। जबकि आकिब को भर्ती करके इलाज किया जा रहा है। हादसे की खबर मिलने के बाद परिवार वाले और रिश्तेदार भी शादी समारोह छोड़ जिला अस्पताल पहुंच गए। कोतवाल विशाल प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। वाहन कब्जे में ले लिया है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।