Judge Sentences 17-Year-Old Bone Fracture Case to 3 Years in Prison हाथ की हड्डी तोड़ने के आरोपी को तीन साल की सजा, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsJudge Sentences 17-Year-Old Bone Fracture Case to 3 Years in Prison

हाथ की हड्डी तोड़ने के आरोपी को तीन साल की सजा

Badaun News - अपर सत्र न्यायाधीश ने 17 साल पुराने हाथ की हड्डी तोड़ने के आरोपी सूरज देव को दोषी करार देते हुए तीन वर्ष की सजा सुनाई। आरोपी पर 5000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। मामले में एक अन्य आरोपी की विचारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 2 April 2025 04:37 AM
share Share
Follow Us on
हाथ की हड्डी तोड़ने के आरोपी को तीन साल की सजा

अपर सत्र न्यायाधीश कक्ष संख्या प्रथम के न्यायाधीश सयुश प्रकाश श्रीवास्तव ने 17 साल पुराने हाथ की हड्डी तोड़ने के आरोपी को ने दोषी करार देते हुए तीन वर्ष के कारावास की सजा सुनाई। कोर्ट ने दोषी को पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया। इसी मामले के एक अन्य आरोपी की विचारण के दौरान मृत्यु हो गई। एडीजीसी संजीव कुमार गुप्ता के अनुसार थाना उघैती क्षेत्र निवासी महावीर ने एक तहरीर थाने पर इस आशय से दी कि दिनांक आठ मार्च 2008 को सिद्ध बाबा मंदिर शरह बरोलिया में महाशिवरात्रि पर्व पर मेला का आयोजन चल रहा था। मेले में नौटंकी चल रही थी वादी मुकदमा का पुत्र मृगेंद्र पाल सिंह उर्फ बिल्लू व कुलदीप सिंह पुत्र लान सिंह तथा अन्य लोग भी मेला देखने गए थे। इसी मेले ने जब नौटंकी देख रहे थे तो सरह बारोलिया गांव निवासी सूरज देव पुत्र राधा बल्लभ, तन्नू पुत्र मुकेश ने रात के समय वादी मुकदमा के बेटे व अन्य लोगों की बैठने को लेकर गालीगलौज शुरू हो गई जब लड़के ने गाली देने जो मना किया तो इन लोगों ने लाठी-डंडों से मारना पीटना शुरू कर दिया जिससे चोटे आयी, मेडिकल कराने पर पाया उसकी हाथ की हड्डी टूट गई। तब पुलिस ने केस पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर सभी साक्ष्यों को संकलन करके आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया जहां तब मामला न्यायालय में विचाराधीन था। न्यायाधीश ने पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों का अवलोकन कर तथा दलील सुनने के बाद सूरज देव को तीन साल ली सजा सुनाई। एक अन्य आरोपी तन्नू की विचारण के दौरान मृत्यु हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।