Married Woman Disappears with Jewels Suspected of Eloping with Unknown Person विवाहिता जेवर लेकर अज्ञात व्यक्ति संग फरार, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsMarried Woman Disappears with Jewels Suspected of Eloping with Unknown Person

विवाहिता जेवर लेकर अज्ञात व्यक्ति संग फरार

Badaun News - क्षेत्र के एक गांव में एक विवाहिता जेवर लेकर अज्ञात व्यक्ति के साथ फरार हो गई है। उसकी सास ने थाने में तहरीर दी है। विवाहिता के पति का विवाह दो साल पहले हुआ था और वह अचानक घर से गायब हो गई। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंThu, 10 April 2025 04:19 AM
share Share
Follow Us on
विवाहिता जेवर लेकर अज्ञात व्यक्ति संग फरार

क्षेत्र के एक गांव से एक विवाहिता जेवर लेकर अज्ञात व्यक्ति के साथ फरार होने का मामला सामने आया है। विवाहिता की सास ने इस संबंध में थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता का कहना है कि उसके बेटे का विवाह करीब दो साल पहले शाहजहांपुर जनपद के एक गांव की युवती से हुआ था। शादी के बाद से ही दोनों साथ में रह रहे थे। सास ने बताया कि मंगलवार रात विवाहिता अचानक घर से जेवरात लेकर गायब हो गई। घरवालों ने पहले उसे इधर-उधर तलाशा, लेकिन कहीं पता नहीं चला। संदेह जताया जा रहा है कि विवाहिता किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ पहले से संपर्क में थी और उसी के साथ फरार हुई है। थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि मामले की तहरीर प्राप्त हो गई है और शीघ्र ही रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।