चोरी का खुलासा दो आरोपी चोरी के माल सहित गिरफ्तार
Badaun News - पुलिस ने कस्बे बिनावर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों ने चोरी की वारदात स्वीकार की। रवि उर्फ आसिफ के पास से 1600 रुपये और पीतल की बाल्टी, जबकि मुकीम...

पुलिस ने कस्बे में हुई चोरी का खुलासा करते हुए दो चोरों को चोरी हुए सामान सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बीते दिनों कस्बे में हुई चोरी की घटनाओं के संबंध में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पुरानी मस्जिद, कस्बा बिनावर निवासी रवि उर्फ आसिफ पुत्र फिरोज और मुकीम पुत्र साबिर को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने कस्बे में हुई चोरी की वारदात स्वीकार की। पुलिस ने रवि उर्फ आसिफ के पास से 1600 रुपये नगद और लगभग 10 किलो वजन का पीतल का बाल्टी बरामद किया, जबकि मुकीम के पास से 3300 रुपये नगद और करीब 10 किलो वजन का पीतल का गोल्ट बरामद हुआ। बरामद सामान के साथ दोनों आरोपियों को मंगलवार को जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी अशोक कुमार कंबोज ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछतांछ की गई, जिसमें उन्होंने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया। चोरी की गई नकदी और सामान बरामद कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।