सोलह किलो डोडा समेत दो गिरफ्तार, जेल भेजा
Badaun News - सोलह किलो डोडा समेत दो गिरफ्तार, जेल भेजाथाना पुलिस ने दो डोडा तस्करों को पकड़ लिया। पकड़े गए तस्करों के पास से 16 किलो डोडा बरामद हुआ है। पुलिस ने

अलापुर, संवाददाता। थाना पुलिस ने दो डोडा तस्करों को पकड़ लिया। पकड़े गए तस्करों के पास से 16 किलो डोडा बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
म्याऊं चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि वह क्षेत्र में शांति व्यवस्था ड्यूटी पर थे। इसी दौरान कैलोठा जाने वाले मार्ग पर दो व्यक्ति संदिग्ध रूप से दिखाई दिए। शक होने पर पुलिस उनकी ओर बढ़ी तो वे तेज कदमों से चलने लगे। पुलिस ने दौड़कर दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में एक ने अपना नाम छोटू और दूसरे ने अपना नाम अमन पुत्र चंद्रपाल कठेरिया, निवासी गांव सितमरा, थाना रूरा, जिला कानपुर बताया है। तलाशी के दौरान उनके पास से 16 किलो डोडा बरामद हुआ। एसएचओ धनंजय सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।