Police File Case Against Two Youths for Abducting Teenage Girl in Bilsi किशोरी ले जाने के मामले में रिपोर्ट दर्ज, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsPolice File Case Against Two Youths for Abducting Teenage Girl in Bilsi

किशोरी ले जाने के मामले में रिपोर्ट दर्ज

Badaun News - थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी को जबरन बाइक पर बैठाकर ले जाने के मामले में पुलिस ने दो युवकों पर केस दर्ज कर लिया है। पीड़ित माता-पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को दो दिन पहले अगवा किया गया था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 19 March 2025 05:46 AM
share Share
Follow Us on
किशोरी ले जाने के मामले में रिपोर्ट दर्ज

थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी को जबरन बाइक पर बैठाकर ले जाने के मामले में पुलिस ने बिल्सी कोतवाली इलाके के एक गांव के दो युवकों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित माता-पिता ने दो युवकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी को दो दिन पहले जबरन अगवा किया गया। परिजनों ने काफी तलाश के बाद किशोरी को ढूंढ़ लिया और थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। माता-पिता का आरोप है कि आरोपी युवकों के परिवार का एक सदस्य तांत्रिक विद्या जानता है, जिससे उन्हें आशंका है कि उनकी बेटी पर किसी तरह का दुष्प्रभाव डाला गया है। घटना के बाद परिवार डरा हुआ है और पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहा है। थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर दो युवकों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।