Shocking Incident Dog Feasts on Corpse at Postmortem House Amid Police Negligence पोस्टमार्टम हाउस पर रखे अज्ञात शव को कुत्तों ने नोचा, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsShocking Incident Dog Feasts on Corpse at Postmortem House Amid Police Negligence

पोस्टमार्टम हाउस पर रखे अज्ञात शव को कुत्तों ने नोचा

Badaun News - एक शर्मनाक घटना में, उझानी के कछला गंगा घाट पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव कुत्ते द्वारा नोचते हुए पाया गया। शव को पोस्टमार्टम हाउस पर लापरवाही से छोड़ दिया गया था। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 16 April 2025 06:29 PM
share Share
Follow Us on
पोस्टमार्टम हाउस पर रखे अज्ञात शव को कुत्तों ने नोचा

जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पोस्टमार्टम हाउस पर शव को कुत्ते नोचते रहे और जिम्मेदार पुलिस कर्मी लापरवाही बरतते रहे। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच हुआ है। उझानी कोतवाली क्षेत्र के कछला गंगा घाट पर अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद मिला था। शिनाख्त न होने की वजह से शव को निर्धारित समय तक सुरक्षित रखा गया और 72 घंटे बाद उसका पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आए सिपाही और होमगार्ड को सुपुर्द किया। लेकिन सिपाही और होमगार्ड ने शव को सुपर्दगी में लेने के बाद पोेस्टमार्टम हाउस परिसर के बाहर रख दिया और वहां से किसी कार्यवश चले गए।

उन्हीं कुछ मिनटों के दौरान एक आवारा कुत्ता शव के पास पहुंचा और उसे नोचकर खाने लगा। यह हृदयविदारक दृश्य एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। अब सवाल उठ रहा है कि ड्यूटी पर मौजूद सिपाही और होमगार्ड की इस लापरवाही पर कोई कार्रवाई होगी या नहीं। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है और सोशल मीडिया पर भी अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए जा रहे हैं। फिलहाल, मामले की जांच की बात कही जा रही है लेकिन अब निगाहें प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।