ओवरलोड व बगैर परमिट के गिट्टी ले जा रहे 57 ट्रक किए गए सीज
Mirzapur News - मिर्जापुर में संयुक्त टास्क फोर्स ने अवैध खनन और ओवरलोडिंग के मामले में 57 ट्रकों और डंपरों को सीज किया। अहरौरा टोल प्लाजा के पास की गई चेकिंग में 63 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। कई ट्रक चालक बिना...

मिर्ज़ापुर, संवाददाता । संयुक्त टास्क फोर्स ने अवैध खनन व परिवहन करने के मामले में 57 ट्रक और डंपर को सीज कर दिए। संयुक्त टीम के सदस्यों ने बुधवार को अहरौरा टोल प्लाजा के पास अल सुबह औचक चेकिंग कर इन ट्रकों व डंपरों को पकड़ कर इन पर 63 लाख रुपए जुर्माना ठोका है। इनमें कई गिट्टी और बालू लदे ट्रकों के चालकों के पास एमएम-11 परमिट भी नहीं था। अवैध खनन और परिवहन के आरोप में की गई बड़ी कार्रवाई से इस गोरख धंधें में लगे अवैध खनन माफियाओं की दशा खराब हो गई है। डीएम प्रियंका निरंजन के निर्देश पर एसडीएम चुनार राजेश कुमार वर्मा, जिला खान अधिकारी जितेंद्र सिंह, एआरटीओ प्रवर्तन एसपी सिंह, विजय प्रकाश सिंह और पीटीओ कन्हैया गुप्ता अहरौरा थाने की पुलिस को साथ लेकर टोल प्लाजा के पास सोनभद्र से गिट्टी-बालू लाद कर आ रहे ट्रकों और डंपरों को रोक कर एमएम-11 परमिट व ओवरलोड की चेकिंग शुरु कर दी। इस दौरान एक-एक कर 57 ट्रक और डंपर चालकों में किसी के पास परमिट नहीं था तो किसी ने ओवरलोड गिट्टी व बालू लोड कर रखा था। संयुक्त टीम ने इन ट्रकों को कब्जे में लेकर अहरौरा थाना परिसर में ले जा कर खड़ा करा दिए। वहीं अवैध खनन और ओवरलोड माल की ढुलाई करने के मामले में परिवहन विभाग ने 27 लाख और खनन विभाग ने 26 लाख रुपये जुर्माना ठोका है। दोनों विभागों से अलग-अलग जुर्माना ठोके जाने से ट्रक व डंपर मालिकों की दशा खराब हो गई है। वहीं अचानक अवैध खनन और ओवरलोड परिवहन करने वाले ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई से हड़कंप मच गया। खासकर अवैध परमिट से गिट्टी और बालू की ढुलाई करने वालों की दशा खराब हो गई है।
आखिर लोढ़ी टोल प्लाजा से कैसे अहरौरा पहुंच गए ओवरलोड ट्रक
मिर्जापुर। अवैध खनन और ओवरलोड ट्रकों के परिवहन के लिए चर्चित सोनभद्र के लोढ़ी टोल प्लाजा से इन ट्रकों को बगैर चेक किए पास कर दिए जाने को लेकर जिले के प्रशासनिक अधिकारी हैरान है। एसडीएम चुनार राजेश कुमार वर्मा ने सोनभद्र खनन विभाग और परिवहन विभाग के अफसरों पर उंगली उठाई है। उन्होने कहाकि जब रात में लोढ़ी टोल प्लाजा के पास खनन और परिवहन विभाग संयुक्त रूप से गिट्टी और बालू लदे ट्रकों का अभिलेख चेक करता है। तब इन ट्रकों को कैसे छोड़ दिया गया। उन्होने कहाकि इतने ट्रकों के पकड़े जाने से यह साबित हो रहा है कि सोनभद्र में ओवरलोड ट्रकों की चेकिंग मात्र कागजी खानापूर्ति हो कर रह गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।