Tax Evasion Crackdown on Traders by Agricultural Market Committee Officials सचिव की छापेमारी में कागजों से अधिक जगत में मिला स्टॉक, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsTax Evasion Crackdown on Traders by Agricultural Market Committee Officials

सचिव की छापेमारी में कागजों से अधिक जगत में मिला स्टॉक

Badaun News - कृषि उत्पादन मंडी समिति के अधिकारियों ने टैक्स चोरी करने वाले आढ़तियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। जगत और म्याऊं क्षेत्र में छापेमारी में चार आढ़तियों के यहां अधिक गेहूं स्टॉक मिला, जिसके चलते 2.26 लाख...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंFri, 11 April 2025 01:29 AM
share Share
Follow Us on
 सचिव की छापेमारी में कागजों से अधिक जगत में मिला स्टॉक

कृषि उत्पादन मंडी समिति के अधिकारियों ने टैक्स चोरी करने वाले आढ़तियों पर कार्रवाई का सिलसिला शुरू कर दिया है। मंडी अधिकारियों द्वारा दिन और रात में अलग-अलग टीमों के साथ छापेमारी की जा रही है। अब तक कई आढ़तियों पर कार्रवाई की जा चुकी है। मंडी सचिव प्रभात यादव ने जगत, म्याऊं क्षेत्र में गल्ला खरीदने वाले आढ़तियों के यहां छापेमारी की। मंडी सचिव ने जगत में छापेमारी के दौरान चार आढ़तियों के यहां गड़बड़ी पकड़ ली। मंडी सचिव के लिए यहां पर कागजों से अधिक गेहूं खरीद का स्टॉक मिला। सचिव ने जब आढ़तियों से गेहूं खरीद का रिकॉर्ड मांगा गया तो वह नहीं दे सके। इसके चलते मंडी सचिव ने श्मन शुल्क डालने की कार्रवाई की।

मंडी सचिव प्रभात यादव ने बताया कि कागजों से अधिक स्टॉक मिलाने पर 2.26 लाख रुपये का चार आढ़तियों से श्मन शुल्क वसूल किया गया है। मंडी सचिव की कार्रवाई के बाद से गड़बड़ी करने वाले आढ़तियों में हड़कंप मचा है। मंडी सचिव ने बताया की कार्रवाई का सिलसिला जारी रहेगा। मंडी इंस्पेक्टर रवि कुमार सरोज एवं रोहित प्रजापति मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।