Tragic Accident at Mentha Plant Worker Dies After Shawl Gets Caught in Motor Coupling मेंथा प्लांट में मशीन की कपलिंग में फंसकर मजदूर की मौत, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsTragic Accident at Mentha Plant Worker Dies After Shawl Gets Caught in Motor Coupling

मेंथा प्लांट में मशीन की कपलिंग में फंसकर मजदूर की मौत

Badaun News - कोतवाली क्षेत्र के एक मेंथा प्लांट में काम कर रहे 24 वर्षीय मजदूर अनूप कुमार की गले में पड़ी शाल मोटर की कपलिंग में फंस गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद प्लांट में हड़कंप मच गया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 12 April 2025 11:44 PM
share Share
Follow Us on
मेंथा प्लांट में मशीन की कपलिंग में फंसकर मजदूर की मौत

कोतवाली क्षेत्र में मेंथा प्लांट पर काम कर रहे एक मजदूर की गले में पड़ी शाल चलती हुई मोटर की कपलिंग में फंस गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद प्लांट में हड़कंप मच गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मामला उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव बुटला दौलत निवासी 24 वर्षीय अनूप कुमार पुत्र सरनाम सिंह मथुरा बरेली हाइवे स्थित स्थित एक मेंथा प्लांट में पिछले पांच सालों से काम कर रहा था। यह प्लांट पर दाना तैयार किया जाता है। शुक्रवार रात अनूप रोज की तरह खाना खाकर करीब आठ बजे ड्यूटी पर पहुंचा और काम करने लगा। काम के दौरान अचानक अनूप की गले में पड़ी शाल मोटर की कपलिंग में फंस गई। शाल फंसते ही वह मोटर में खिंच गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के समय प्लांट में मौजूद अन्य मजदूरों ने तुरंत मोटर बंद की और अनूप को बाहर निकाला। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।