सिडको के चेयरमैन ने देखा स्टेडियम का निर्माण
Badaun News - यूपी सिडको के अध्यक्ष वाईपी सिंह ने स्टेडियम और नर्सिंग कॉलेज के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यों की गुणवत्ता और समय सीमा पर ध्यान देने की सलाह दी। स्टेडियम के लिए 977.82 लाख की...

यूपी स्टेट कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड(यूपी सिडको) के अध्यक्ष दर्जा राज्यमंत्री वाईपी सिंह ने स्टेडियम में यूपी सिडको द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि समय से चालू कार्य पूर्ण करें। गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। एक्सईएन ने बताया कि स्टेडियम में खेल अवस्थापनाओं के जीर्णोद्वार/अन्य कार्य के लिए 977.82 लाख की स्वीकृति के सापेक्ष 479.13 लाख की धनराशि प्राप्त हुई है। वर्तमान में बालीवॉल कोर्ट, परिसर से पानी की निकासी के लिए नाली का निर्माण कार्य व मल्टीपरपज हॉल के जीर्णोद्वार, आर्चरी शेड का निर्माण कार्य प्रगति में है। जिसको पूर्ण करने की समय सीमा मई 2026 है।
राजकीय मेडीकल कालेज में यूपी सिडको द्वारा कराये जा रहे नर्सिंग कॉलेज के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया गया। यहां 2082.06 लाख के सापेक्ष वर्तमान में 11,93.27 लाख धनराशि प्राप्त हुई है। अध्क्षय ने फोन पर प्रधानाचार्य राजकीय मेडिकल कालेज को अवशेष धनराशि शीघ्र उपलब्ध कराने को निर्देशित किया गया। जिससे भवन को शीघ्र पूर्ण कराया जा सके। यूपी सिडको एक्सईएप अमित, गिरिजा शंकर मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।